नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जाट में रविवार एवं सोमवार की दरमियानी रात मे 4:00 बजे के लगभग अज्ञात जंगली जानवर के द्वारा सत्यनारायण पिता रामपाल जी सुथार के बाड़े में बंधे भैंस के बछडे पर हमला कर बुरी तरह से लहुलुहान कर घायल कर दिया एवं 6 माह के गाय के एक बछडे को मार दिया। बाडे मे बंधे अन्य पशुओ के द्वारा शोर मचाने पर पडोस मे सो रहे बगदीराम मैवाडा कलार ने उठकर देखा पर उसे कोई जानवर दिखाई नही दिया।
सुबह 6 बजे बाडे़ मे गाय मालिक सत्यनारायण सुथार जब पहुंचा तो वहां गाय के बछड़े को लहूलुहान हालत में मरा हुआ एवं भैंस के बछड़े को भी घायल अवस्था में पाया इसकी सूचना उन्होंने वनविभाग के जाट क्षेत्र मे पदस्थ डिप्टी रेंजर अमरचंद सोलंकी को दी।
इनका कहना है -
चौकीदार को घटना स्थल पर पहुंचा दिया है।मे अति शीघ्र विभाग के कर्मचारियों को भेजकर पंचनामा भी बनवाता हूं। - पी.एल.गैहलोत वन परिक्षेत्राधिकारी रतनगढ !