ताजासमाचार

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियो की बैठक, सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टी पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर January 24, 2022, 6:59 pm Technology

नीमच जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण दर्ज करवाये। कोविड पॉजीटिव जो होम आसोलेशन में है, उन्‍हे मेडीसीन कीट का वितरण सुनिश्चित करें। सीएम आवास योजनान्‍तर्गत समग्र आईडी से आवासहीन परिवारों को प्रारम्भिक रूप से चिहिंत कर 31 जनवरी तक जानकारी उपलब्‍ध कराये। आरसीएमएस में दर्ज 6 माह से अधिक अवधि के राजस्‍व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। 

बैठक में एडीएम एस.आर.नायर, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, पवन बारिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर पीएल देवडा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री शिवानी गर्ग, आंकाक्षा करोठिया व सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओलावृष्‍टी पीडित किसानों को उनकी फसलों के हुए नुकसान का आकंलन कर राहत राशि स्‍वीकृति का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्‍होने कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत जिन गॉवों की पेयजल योजना का कार्य पूर्ण हो गया है, उन योजनाओं का भौतिक सत्‍यापन करवाये और देखें कि नल-जल योजनाओं के माध्‍यम से ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हो रही है या नही। यदि कही कोई समस्‍या है तो उसका निराकरण संबंधित ठेकेदार से करवाये।

कलेक्‍टर ने जिले में घुम्‍मकड, जातियों के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्‍होने भू-राजस्‍व वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभिन्‍न मदों में भू-राजस्‍व की वसूली को बढाया जाये। बंटवारा के प्रकरण 6 माह से अधिक अवधि के लम्बित ना रहे। 6 माह से एक वर्ष तक के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें। 

Related Post