ताजासमाचार

ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान की उड रही धज्जियां, ग्रामवासी परेशान, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी निराकरण नहीं, पढिए पुरी खबर...

रामपुरा - मुकेश राठौर January 23, 2022, 3:19 pm Technology

नीमच जिले के रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम दूधलाई मैं इन दिनों स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। गलियों में फैली गंदगी से ग्रामवासी परेशान है और जिम्मेदार देखकर भी मूकदर्शक बने बैठे हैं

ग्रामवासियों की सुविधाओं के लिए लाखों रुपए खर्च कर सड़क और नालियां बनाई गई हैं। लेकिन इन नालियों को कुछ लोगों द्वारा अपना एकाधिकार करते हुए बंद कर रखा है। जिसके चलते गंदा पानी गलियों के बीचो बीच मुख्य मार्ग पर फैल जाता है। जिससे कई तरह की बीमारियां भी फैलने की संभावना रहती है। वहीं ग्रामवासियों को आवागमन में भी गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नालियां बंद करने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी रोड पर फेल रहा है। जिससे गांव में बीमारियां पनप रही है एवं मच्छरों का प्रकोप है गांव का प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर चौराहा जहां धार्मिक समारोह होते हैं आज गंदगी एवं पानी भराव के चलते समाप्त होता जा रहा है। उक्त जलभराव के कारण प्रतिदिन आने वाले दर्शनार्थी एवं मुख्य मार्ग होने के कारण आमजन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर को सरपंच, तहसीलदार एवं थाना रामपुरा को भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई परंतु इस समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया। ग्रामवासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवा रखी है। लेकिन समस्या का कोई समाधान जिम्मेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय ग्रामीण परेशान है।

Related Post