नीमच जिले के मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम उचेड़ में खेल मैदान की भूमि पर गांव के लोगो द्वारा अतिक्रमण करने से नाराज ग्रामीण आज जनसुनवाई में पहुंचे और आवेदन सोपते हुए शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की!
ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम जनसुनवाई में शिकायत प्रस्तुत करते हुए बताया कि ग्राम उचेड़ में खसरा नंबर 217 व 215 पर खेल मैदान प्रस्तावित है! जिस पर अवैध कब्जा गाव के ही कुछ लोगो द्वारा किया जा रहा है! उक्त खेल मैदान पर गांव के ही बच्चे खेलकूद गतिविधियां एवं आर्मी सहित अन्य भर्तियों की तैयारियां करते हैं! लेकिन इन दिनों गांव के कुछ लोगों द्वारा उक्त खेल मैदान पर अतिक्रमण किया जा रहा है! जिसे मुक्त करना अति आवश्यक है!
ग्रामीणों ने शिकायत के माध्यम से खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है! साथ ही बच्चों के भविष्य को देखते हुए खेल मैदान को शासकीय खर्चे से व्यवस्थित करने की बात भी कही। ताकि युवाओ और बच्चो को सुविधा मिल सके!