नीमच जिला मुख्यालय से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जावद ब्लॉक के मोरवन नगर में जावद रोड पर फर्जी अस्पताल संचालित किया जा रहा है। जब चिकित्सा विभाग के जिम्मेदारों से इसके रजिस्ट्रेशन को लेकर बात की गई तो उनका कहना है कि उनके पास शुभमन हॉस्पिटल नाम का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल मरीजों से मोटी रकम वसूलने और फर्जी अस्पताल व फर्जी लेब चलाने को लेकर यह अस्पताल खासा सुर्खियों में दिखाई दे रहा है। जहां चिकित्सा विभाग के सारे नियमों को ताक में रखकर राठौड़ी वसूली की जा रही है और जिम्मेदार जानकर भी अनजान बन बैठे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले व्यक्ति उपचार के लिए अस्पताल में जाते हैं तो पैथोलॉजी लैब नहीं होने के बावजूद भी फर्जी लैब संचालित की जा रही है। जिसके चलते डेगु से लगाकर कई खून की जांच इस अस्पताल में कर ली जाती है। जांच रिपोर्ट पर किसी लैब का नाम नहीं लिखा होता लेकिन कागज पर कंप्यूटर से प्रिंट निकाल कर लैब रिपोर्ट भोले भाले ग्रामीणों को पकड़ा दी जाती है।
वही बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे इस फर्जी अस्पताल में उपचार के लिए गए लोगों ने बताया कि उनकी बीमारी ठीक होने की जगह और बढ़ जाती। गंभीर होने पर नीमच का रास्ता दिखाया जाता है। तब तक उपचार के नाम पर उनसे हजारों रुपए वसुल लिए जाते और फिर नीमच जाने पर उन्हें गंभीर हालत के चलते उपचार के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
खैर चिकित्सा विभाग के अनुसार मोरवन में कोई भी लैब संचालित नहीं है। साथ ही शुभमन हॉस्पिटल नाम का अस्पताल भी उनके रिकॉर्ड में नहीं है। ऐसे मैं फिर आखिर यह अस्पताल कैसे संचालित हो रहा है। और इस फर्जी अस्पताल को सील करते हुए प्रशासन आखिर कार्रवाई को अंजाम क्यो नहीं दे रहा है।
वही बताते हैं कि इस अस्पताल को जो डॉक्टर संचालित कर रहे है। उनकी ब्लॉक से लगाकर जिला स्तर पर अच्छी खासी पकड़ है। जिसके चलते फर्जी अस्पताल तो ठीक है फर्जी लैब भी लम्बे समय से संचालित की जा रही है।
यह है जिम्मेदारों का कहना -
बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल और अगर लैब भी चल रही है तो हम जल्द मामले में जांच कर कार्यवाही करवाते हैं। - एसएस बघेल सीएमएचओ नीमच।