ताजासमाचार

महामाया श्री दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर हुई नवरात्र पर्व पर घट स्थापना, पहले दिन माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे भक्त, पढ़िए रामपुरा से महावीर चौधरी की खबर

Pradesh Halchal September 26, 2022, 6:21 pm Religion

रामपुरा तहसील मुख्यालय मे आज नगर के प्रसिद्द महामाया श्री दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर शारदीय नवरात्र पर्व घट स्थापना के साथ हुई प्रारंभ । नवरात्रि के पहले दिन माता के दर्शन के लिये भक्त पहुंचे। मंदिर प्राचीन व सिद्ध स्थान होने के कारण यहां पर नवरात्रि पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

समिति द्वारा बताया गया की महामाया दुधाखेड़ी के दरबार मे नौ दिन तक भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है। जिसके लिए समिति द्वारा पंडाल में सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाती है। वही मां के दरबार मे नौ दिन तक रोजाना महाआरती व उसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जाता

विज्ञापन
Advertisement
है। ऐसी मान्यता है की नगर में यह मंदिर आस्था का केंद्र है और यहां आने मात्र से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। 

Related Post