ताजासमाचार

कुकड़ेश्वर में निकली भव्य शाही सवारी, भोलेनाथ की भक्ति में लीन हुए भक्त, जगह जगह स्वागत और पूजा अर्चना कर लिया जनता ने आशीवार्द, भोले के जयकारों से गूंजा नगर

Pradesh Halchal August 8, 2022, 8:19 pm Religion

कुकड़ेश्वर नगर के उत्तर में ताज के रूप में स्थापित श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव शिवालय पर श्रावण मास शुरू होते ही भक्तों का तांता लगा रहता है और प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के तारणहार आशुतोष भोलेनाथ नगर की जनता के हाल जानने उनके घर आंगन पहुंचे भक्त भी अपने तारणहार को अपने बीच पाकर हर्षित और भाव विभोर हो रहे थे जगह जगह उनका स्वागत अभिनंदन कर रहे थे। 

नगर के तारणहार भूत भवन आशुतोष श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव लाव लश्कर बैंड बाजे ढोल धमाकों डीजे सॉन्ग धारी कुकड़ेश्वर के तासे मनासा के अखाड़े व हजारों भक्तों के

विज्ञापन
Advertisement
साथ हर हर महादेव जय शिव शंभू के गगनचुंबी जयकारों के साथ सुबह महाभिषेक के बाद शाही सवारी शिवालय से प्रारंभ हुई जो भावसार मंदिर वार्ड नंबर 1 तंबोली मंदिर, नीम चौक, झंडा चौक, सदर बाजार, भटवाड़ा मोहल्ला, मुखर्जी चौक, बस स्टैंड, भारत माता चौराहा, लालबाई फूलबाई मंदिर होते हुए मनासा रोड स्थित पार्वती माता मंदिर पहुंची। जहां शिव पार्वती की आरती कर अभिनंदन किया गया। वहां से शाही सवारी पुनः मनासा नाका अमरेश्वर मंदिर, ब्राह्मण मोहल्ला, लोहार मोहल्ला, गढ़िया मंदिर, जैन मंदिर, श्री राम मंदिर, मालवीय मोहल्ला, चंपा बाजार होते हुए पुनः शिवालय पहुंची जहां महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की
विज्ञापन
Advertisement
गई। 

शाही बारात को भव्यता प्रदान करने के लिए सावन उत्सव मंडल ने मनासा के अखाड़े का आयोजन किया गया। जिनका प्रदर्शन देख कर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली, अखाड़ों में उस्तादों ने अपनी हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर शाही बारात को चार चांद लगाएं। 

जगह जगह हुआ स्वागत

भोलेनाथ की शाही बारात का अभिनंदन करने के लिए नगर की जनता में अपार उत्साह देखा गया। कंकू गुलाल नारियल बेलपत्र चढ़ाकर और श्रीफल चढ़ाकर लोगों ने अपने तारणहार का स्वागत अभिनंदन किया। लगभग लगभग हर घर दुकान पर भोले का अभिनंदन हुआ। शाही सवारी में आगे आगे घोड़े पर धर्म ध्वजा तो

विज्ञापन
Advertisement
उसके पीछे बैंड बाजे और डीजे पर नाचते युवा, बुजुर्ग महिलाएं सहित हजारों भक्त चल रहे थे, वही महिला और पुरुष की भजन मंडली भोले के भजनों मंत्रमुग्ध करते हुए चल रहे थे। प्रथम पूज्य श्री गणेश जीप की सवारी पर थे तो भोलेनाथ पालकी और रथ जी पर सवार थे, शाही बारात की भव्यता का इस बात से ही पता चल रहा था कि एक सिरा मुखर्जी चौक पर था तो अंतिम सिरा तंबोली चौक को छू रहा था। 

जगह-जगह आरती, लिया आशीवार्द 

नगर में शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकले तो नगर में स्थित तमोली मंदिर, भटवाड़ा मोहल्ला स्थित

विज्ञापन
Advertisement
नागेश्वर भोलेनाथ, लक्ष्मण दरबार, रामपुरा रोड स्थित सांवलिया जी मंदिर, लालबाई फूलबाई मंदिर, ब्राह्मण मंदिर, गढ़िया मंदिर, श्री राम मंदिर, दौसा मंदिर आदि पहुंचने पर भोलेनाथ का भव्य स्वागत कर आरती अभिनंदन किया गया। 

भजन संध्या का आयोजन शाही बारात को भव्यता प्रदान करने के लिए बस स्टैंड पर किया गया। भोले हो भोले जैसे भजनों और जीवित नाग के साथ नाटक प्रस्तुत कर शाही सवारी में आए सैकड़ों भक्तों को भक्ति रस में भाव विभोर कर दिया, सैकड़ों भक्त भजनों की धुन पर थिरकते हुए दिखाई दिए। 

Related Post