ताजासमाचार

Big Breaking - सरपंच सचिव सहित भाजपा मंडल महामंत्री और पंप मालिक वीरु पर मामला दर्ज, बेशकीमती जमीन का मामला, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal February 6, 2025, 7:49 pm Crime

नीमच जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशों पर सरकारी जमीनों की हेर फेर और फर्जी रजिस्ट्री जैसे अपराध में सख्त एक्शन देखने को मिल रहा है। एक ऐसा ही मामला बघाना थाने में आज दर्ज हुआ। जहां पर नीमच जनपद की धामनिया पंचायत के सरपंच सचिव सहित भाजपा मंडल महामंत्री शुभम शर्मा और यादव गोल्डन पेट्रोल पंप मालिक वीरेंद्र यादव पर अपराध दर्ज हुआ।

दरअसल मामला नीमच जनपद की धामनिया ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है। जहां पर बीते दिनों शिकायतकर्ता दर्शन शर्मा ने शिकायत में बताया था कि 2023 में ग्राम पंचायत सरपंच और

विज्ञापन
Advertisement
सचिव ने फर्जी स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी किया और कुटरचित दस्तावेज तैयार कर 7800 स्क्वायर फीट सरकारी जमीनों की हेर फेर के आरोप लगाए थे। मामले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशों पर त्वरित एक्शन देखने को मिला और सरपंच सचिव को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। वहीं पूरे मामले में तहसीलदार को जांच सोपी गई।

तहसीलदार की जांच पूरी होने पर अब दोषियों पर सख्त एक्शन प्रशासन का दिखाई दिया और पूरे मामले में आज बघाना थाने में सरपंच भारतीय रावल, सचिव नंदकिशोर माली, जमीन बेचने वाली महिला सीताबाई बंजारा सहित जमीन खरीदने वाले भाजपा के मंडल महामंत्री शुभम

विज्ञापन
Advertisement
शर्मा और यादव गोल्डन पेट्रोल पंप के संचालक वीरेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित दस्तावेज करने के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया।  

हनुमंतिया व्यास मामले में भी जांच जारी

यादव गोल्डन पेट्रोल पंप के संचालक वीरेंद्र अहीर और उनके परिवार जनों के खिलाफ जमीन घोटाले को लेकर एक और शिकायत दर्शन शर्मा की एक साल से ज्यादा समय से जांच में चल रही है। जिसमें भी शिकायतकर्ता की शिकायत को अधिकारियों ने सही बताया लेकिन वर्तमान तक कोई कार्रवाई देखने को मिली लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि वहां पर भी कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का सख्त

विज्ञापन
Advertisement
एक्शन देखने को मिल सकता है।

Related Post