नीमच जावद जनपद सीईओ आकाश धुर्वे को किलेश्वर मंदिर के सामने ऑफीसर कॉलोनी से आज सुबह अपहरण करने का मामला सामने आया है। नीमच कैंट पुलिस ने सक्रियति दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं का पीछा कर वही नागदा पुलिस ने मुख्य मार्ग पर वाहन को रोककर जनपद सीईओ को अपहरण कर्ताओं के चुंगल से छुड़ाया तो वहीं आरोपियों को गिरफ्तार किया।
नीमच केंट टी आई पुष्पा चौहान और टीआई विजय सागरीया ने घटना की जानकारी मिलते ही वाहन का पीछा कर रहे थे। जिसके बाद में फिलहाल जानकारी आ रही है कि आरोपियों के कब्जे से जनपद सीईओ जावद आकाश धुर्वे को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर नीमच कैंट थाने लेकर लाया जा रहा है। जहां जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। वहीं आरोपीयों को भी गिरफ्तार किया गया है।
युवती से जुड़ा मामला, देर रात्रि हुआ था हंगामा
पूरे मामलों में देर रात्रि ऑफीसर कॉलोनी में धार जिले की एक युवती और उसके परिवार के कई लोग पहुंचे थे। और जावद जनपद सीईओ आकाश धुर्वे से बात करने और घर में प्रवेश करने को लेकर हंगामा चल रहा था। जिस पर कैंट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हंगामा शांत किया गया। पुलिस के सामने युवती व उसके परिवार जनों ने जावद जनपद सीईओ आकाश धुर्वे पर युवती को शादी का झांसा देकर शोषण करने की आरोप लगाए थे।