ताजासमाचार

Big Breaking - जनपद सीईओ का अपहरण, नीमच पुलिस लगी पीछे, नागदा पुलिस ने पकड़े आरोपी, युवती से जुड़ा मामला, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal February 6, 2025, 1:25 pm Crime

नीमच जावद जनपद सीईओ आकाश धुर्वे को किलेश्वर मंदिर के सामने ऑफीसर कॉलोनी से आज सुबह अपहरण करने का मामला सामने आया है। नीमच कैंट पुलिस ने सक्रियति दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं का पीछा कर वही नागदा पुलिस ने मुख्य मार्ग पर वाहन को रोककर जनपद सीईओ को अपहरण कर्ताओं के चुंगल से छुड़ाया तो वहीं आरोपियों को गिरफ्तार किया।

नीमच केंट टी आई पुष्पा चौहान और टीआई विजय सागरीया ने घटना की जानकारी मिलते ही वाहन का पीछा कर रहे थे। जिसके बाद में फिलहाल जानकारी आ रही है कि आरोपियों के कब्जे से जनपद सीईओ जावद आकाश धुर्वे को

विज्ञापन
Advertisement
अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर नीमच कैंट थाने लेकर लाया जा रहा है। जहां जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। वहीं आरोपीयों को भी गिरफ्तार किया गया है।

युवती से जुड़ा मामला, देर रात्रि हुआ था हंगामा

पूरे मामलों में देर रात्रि ऑफीसर कॉलोनी में धार जिले की एक युवती और उसके परिवार के कई लोग पहुंचे थे। और जावद जनपद सीईओ आकाश धुर्वे से बात करने और घर में प्रवेश करने को लेकर हंगामा चल रहा था। जिस पर कैंट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हंगामा शांत किया गया। पुलिस के सामने युवती व उसके

विज्ञापन
Advertisement
परिवार जनों ने जावद जनपद सीईओ आकाश धुर्वे पर युवती को शादी का झांसा देकर शोषण करने की आरोप लगाए थे।

Related Post