ताजासमाचार

Big Breaking - किसान से रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा, कार्यवाही जारी, पढिए पूरी खबर

जावद - January 20, 2025, 6:56 pm Technology

नीमच जिले के जावद क्षेत्र में एक बार फिर रिश्वतखोर लाइनमेंन को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी लाइनमैन किसान से मोटर छोड़ने के नाम पर 7500 की रिश्वत मांग रहा था। जिस पर आज लोकायुक्त अधिकारी के पास शिकायत पहुंचने पर लोकायुक्त टीम ने मोरवन पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

दरअसल बसेड़ी भाटी निवासी दौलत सिंह पंवार के कुएं पर कुछ दिन पहले बंद पड़ी मोटर को लाइनमैन जप्त कर लाया। जिसके बाद किसान से 7 हजार 500 रुपए की रिश्वत की मांग जा रही थी । बाद में मामला 5000 में तय हुआ। किसान की शिकायत पर लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा अपनी टीम के साथ मोरवन पहुंचे और विघुत ग्रिड के सामने किसान से 5000 की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन सुनील कटारिया निवासी कुंडला को गिरफ्तार किया।

वही खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त अधिकारी राजेंद्र वर्मा और उनकी टीम की मौके पर कार्रवाई जारी है। आरोपी लाइनमैन को गिरफ्तार किया गया है।

Related Post