कलयुग के इस दौर में जहाँ लोगों का एक दूसरे के उपर विश्वास कम होता जा रहा है, वहीं कई लोग ऐसे हैं जो ईमानदारी की मिसाल पेश करते हैं, वहीं बात जब पुलिस महकमे की की जाये तो लोगों के मन में एक भय पैदा होता हैं, लेकिन नीमच के एक पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की जिससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हो गया है। नीमच पुलिस लाईन में पदस्थ पुलिसकर्मी सत्यम सिंह बुंदेला को राठौर परिसर के सामने एक पर्स मिला जिसमें करीब 7,000 रूपये, एटीएम कार्ड और आकाश गौड़ के नाम की एक पर्ची जिसमें उनका नाम और मोबाईल नम्बर लिखा हुआ था, उक्त नम्बर पर श्री सिंह ने फोन लगाकर बताया कि एक पर्स जो राठौर परिसर के बाहर पड़ा हुआ था, जिसमें कमलेश कुमार नामक किसी युवक के दस्तावेज और रूपये हैं, इसके बाद आकाश गौड़ ने कमलेश कुमार से संपर्क किया और उक्त पुलिसकर्मी के पास जा कर पर्स लेकर पुलिसकर्मी का आभार व्यक्त किया, और शाल श्रीफल से सम्मानित भी किया। जिसको भी यह सूचना मिली मुँह से यही निकला, कलयुग में ईमानदारी अभी ज़िंदा है।