ताजासमाचार

पुलिस कर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रूपयों से भरा पर्स लौटाया, हर जगह हो रही प्रशंसा

Pradesh Halchal October 19, 2023, 1:34 pm Samajik

कलयुग के इस दौर में जहाँ लोगों का एक दूसरे के उपर विश्वास कम होता जा रहा है, वहीं कई लोग ऐसे हैं जो ईमानदारी की मिसाल पेश करते हैं, वहीं बात जब पुलिस महकमे की की जाये तो लोगों के मन में एक भय पैदा होता हैं, लेकिन नीमच के एक पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की जिससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हो गया है। नीमच पुलिस लाईन में पदस्थ पुलिसकर्मी सत्यम सिंह बुंदेला को राठौर परिसर के सामने एक पर्स मिला जिसमें करीब 7,000 रूपये, एटीएम कार्ड और आकाश गौड़ के

विज्ञापन
Advertisement
नाम की एक पर्ची जिसमें उनका नाम और मोबाईल नम्बर लिखा हुआ था, उक्त नम्बर पर श्री सिंह ने फोन लगाकर बताया कि एक पर्स जो राठौर परिसर के बाहर पड़ा हुआ था, जिसमें कमलेश कुमार नामक किसी युवक के दस्तावेज और रूपये हैं, इसके बाद आकाश गौड़ ने कमलेश कुमार से संपर्क किया और उक्त पुलिसकर्मी के पास जा कर पर्स लेकर पुलिसकर्मी का आभार व्यक्त किया, और शाल श्रीफल से सम्मानित भी किया। जिसको भी यह सूचना मिली मुँह से यही निकला, कलयुग में ईमानदारी अभी ज़िंदा है।

Related Post