ताजासमाचार

जावद नप अध्यक्ष की दादागिरी, कवरेज कर रहे हैं पत्रकार के साथ झुमा झटकी और धमकाने का मामला, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - February 4, 2023, 9:30 pm Technology

सीएम शिवराज सिंह चौहान तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारों के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाने को लेकर सख्त निर्देश दे रहे हैं इसके विपरीत मंत्री सकलेचा के करीबी माने जाने वाले जावद नप अध्यक्ष सोहन माली द्वारा जावद के पत्रकार ओम कसेरा के साथ झुम्मा झटकी करते हुए धमकाने का मामला सामने आया।

पत्रकार ओम कसेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अठाना दरवाजा नाला निर्माण कार्य चल रहा है जिस पर नगरवासियों द्वारा शिकायत करते हुए बताया गया कि नाला निर्माण नियमों के विरुद्ध सकड़ा बनाया जा रहा है। जिस पर पत्रकार ओम कसेरा मौके पर पहुंचे और वहीं नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान नगरवासी सोहन माली को समस्या अवगत करा रहे थे तभी पत्रकार ओम कसेरा द्वारा कवरेज किया जा रहा था इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली द्वारा पत्रकार के साथ बदतमीजी करते हुए झुमा झटकी की गई। साथ ही देख लेने की धमकी दी गई।

अब सवाल यह खड़ा होता है कि जब नगर का प्रथम नागरिक इस प्रकार से पत्रकारों के साथ बदतमीजी करेगा तो फिर सम्मान की उम्मीद किससे की जाएं।

खबरों से बौखलाए नप परिषद अध्यक्ष

बताया जा रहा है कि नगर परिषद के कारनामों को लेकर समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित होने से नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली की बौखलाहट सामने आ रही है, और अब पत्रकारों के साथ विवाद पर उतारू हो रहे हैं। पहले भी किसान की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के मामले में भी नपा अध्यक्ष चर्चा का विषय बने रहे ।

क्या मंत्री जी बनाएंगे ऐसे लोगों से दुरिया

अब सवाल यह खड़ा होता है कि मंत्री सकलेचा साफ-सुथरी छवि के व्यक्ति हैं अगर उनके करीबी ही इस तरीके से पत्रकारों को डराने धमकाने और गुंडागर्दी पर उतारू हों रहे है जिससे मंत्री सकलेचा की छवि धूमिल होती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या मंत्री सकलेचा अब ऐसे लोगों से दूरियां बनाएंगे या फिर मंत्री जी के करीबी होने का फायदा उठाते हुए पत्रकारों से डराते धमकाते रहेंगे।

Related Post