ताजासमाचार

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दडोली में निकली वाहन तिरंगा रैली, युवाओ में दिखा जोश, भारत माता की जय के लगे नारे

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर August 14, 2022, 5:42 pm Technology

नीमच जिले के जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले दडोली ग्राम पंचायत क्षेत्र आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा को लेकर वाहन तिरंगा रैली निकाली गई।

वाहन तिरंगा रैली की शुरुआत ग्राम पंचायत के यहां से हुई जो अर्जुन कंपलेक्स होते हुए लक्ष्मीपुरा पहुंची और वहां से दूध तलाई होते हुए पंचायत भवन के यहां रैली का समापन हुआ। वाहन रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए, अपने हाथों में देश की आन बान शान तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे।

वहीं सभी क्षेत्रवासियों से अपील की जा रही थी कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर पर तिरंगा लहराना है। 75 में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह और जोश देखा जा रहा है।

इस दौरान ग्राम पंचायत दडौली नवागत सरपंच प्रवीण नागौरी, सचिव नौदराम पाटीदार, रोजगार सहायक मुकेश खिची, देवीलाल खींची बंसीलाल गौड़ ओमप्रकाश पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण वाहन तिरंगा रैली में शामिल हुए।

Related Post