ताजासमाचार

कार में डोडा चूरा की तस्करी, सामने आई सरवानिया पुलिस, अवैध डोडा चुरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal June 7, 2024, 10:27 am Crime

नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने क्रेटा कार में अवैध डोडाचुरा की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल आरोपी अवैध डोडा चुरा कहां से लाया कहां देने जा रहा है इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। 

सरवानिया महाराज चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 06.06.2024 डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए कलेपुर फंटा धामनिया रोड पर नाकाबन्दी कर सफेद रंग की

विज्ञापन
Advertisement
क्रेटा कार आरजे 45 सीई 0896 में परिवहन किया जा रहा काले रंग प्लास्टिक के 05 कट्टो में भरा कुल 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त करते हुए आरोपी कैलाश पिता रामलाल गाडरी उम्र 22 साल निवासी सादडी थाना रेलमगरा जिला राजसमद को गिरफतार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

Related Post