ताजासमाचार

टाटा पावर सोलर द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहो को प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न

डिकेन - राकेश चारण March 31, 2023, 8:43 pm Technology

टाटा सोलर पावर, भगवानपुरा नीमच द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के अन्तर्गत समय-समय पर अनेकों सामाजिक एवं विकास कार्यो का निष्पादन किया जा हा है। टाटा सोलर पावर, भगवानपुरा प्लांट के प्रमुख नीतेश पारीक एवं पाडलिया प्लांट के प्रमुख विपिन शर्मा का यही ध्यैय है कि सोलर प्लांट की प्रगति के साथ-साथ प्लांट के आसपास के गांवों का भी समग्र विकास हो और ग्रामीण किसान/महिलाओं की अजिविका सुदृढ हो तथा स्वास्थ्य उत्तम रहे साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कृषि उद्यानिकी से उनका अच्छा उत्पादन लिया जा सके।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रमुख वरूण कुमार चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संस्थान द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत सहयोगी संस्था बीएफ लाइवलीहुड्स, भोपाल द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहो को एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जिसमें 12 समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच के प्रमुख डॉ. सी0पी0पचौरी, वैज्ञानिक डॉ. श्यामसिंह द्वारा उपस्थित महिलाओं को आज के परिवेश में खानपान के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि आज भागदौड भरी जिन्दगी में खान पान के प्रति मानव ध्यान नही दे रहा साथ ही हमारे द्वारा कृषि के दौरान उगाई जा रही फसलों में खाद की मात्रा अधिक डालने के कारण स्वास्थ्य को अधिक नुकसान हो रहा है इसलिए हमें अपने फसलों में अधिक से अधिक वर्मीकम्पोस्ट/गोबर खाद का उपयोग करना चाहिए। साथ ही टाटा सोलर पावर एवं बीएफ लाइवलीहुड के अन्तर्गत संचालित उद्योगिनी परियोजना के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों का कार्य अति प्रशंसनीय है।

आपको ज्ञात होना चाहिए की संगठन में कितनी शक्ति है इस कार्यक्रम के माध्यम से आप लोग स्वयं का सामान किसी भी स्थान पर सुगमता पूर्वक भेज कर बेच सकते है और अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। बीएफ लाइवलीहुड के परियोजना अधिकारी श्री आर0जी0 गुप्ता द्वारा उद्योगिनी परियोजना अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जिसमें बताया गया कि टाटा पावर सोलर भगवानपुरा - पाडलिया के 14 ग्रामों में 44 समूहों का निर्माण किया गया। जिसमें कुल 462 महिलाओं को सम्मिलित किया गया।

उक्त समूहों में 26 समूहों द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिसमें वर्मीकम्पोस्ट, एलईडी बल्ब, मसाला निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, चप्पल निर्माण, मनिहारी दुकान, मुर्गी पालन एवं झाड़ू पोछा बनाने का कार्य कर स्वयं को मजबूत बना रही है साथ बीएफ लाइवलीहुड टीम द्वारा सभी समूहों की समय में बैठक करना, बचत करना तथा समूहों को गतिविधियों के बारे में अवगत कराने का कार्य निरंतर किया जा रहा हैं तथा समूहों की महिलाओं को शासकीय योजनाओं से जोड़ कर गतिविधियॉ कराई जा रही है। कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ. श्याम सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 17 महिलाओं को कृषि विज्ञान केन्द्र में की जाने वाली गतिविधियों का भ्रमण कराया गया जिसमें महिलाओं द्वारा किचन गार्डन, मुर्गीपालन, बकरीपालन, वर्मीकम्पोस्ट, बायोफर्टीलाइजर, डेयरी उद्योग, पॉलीहाउस एवं आयुर्वेदिक औषधीय खेती के बारे में जानाकरी प्रदान की गई। समूह की महिलाओं द्वारा ग्राम तारापुर जावद में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कपड़ों की प्रिंटिंग कार्य (बंधेज) कार्यो को देखा गया तथा इसके बारे मे समूह द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में बीएफ लाइवलीहुड्स रामकृष्ण श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post