ताजासमाचार

शार्ट सर्किट से लगी आग ,फायर बिग्रेड़ पहुंची मोके पर पाया आग पर काबू, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal May 5, 2022, 8:35 pm Accident

नीमच जिले के मनासा थानाक्षेत्र के पिपलीया रॉवजी में गुरुवार को दोपहर शार्ट सर्किट के कारण किसान के खेत में आगजनी की घटना  सामने आई।  मोके पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। 

मिली जानकारी के अनुसार पिपलीया रॉवजी में ओमप्रकाश पिता रतन लाल नागदा के खेत पर शार्ट सर्किट के कारण झाड़ियो में आग लग गयी और हवा के वेग से फैलते हुए पास ही खेत की मेड पर पड़े बबूल की लकड़ी सुखला व कंडे जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही मंनासा फायर बिग्रेट टीम घटना स्थल पहुची व आग पर समय रहते काबू पाया गया ,

विज्ञापन
Advertisement
नही तो आग और फेल जाती तो बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी ।

Related Post