नीमच जिले में यूं तो अवैध रूप से कई क्लीनिक संचालित हो रहे लेकिन शिकायत के बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारी अपनी कुंभकर्णी नींद से जागकर इनके खिलाफ कार्रवाई करते दिखाई देते हैं। ऐसे ही एक क्लीनिक शिकायत के बाद सीएमएचओ के निर्देशों पर सिंगोली में सील करने की कार्रवाई की गई।
जावद बीएमओ राजेश मीणा से मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली में सांवलिया क्लिनिक नाम से अवैध रूप से अरविंद धाकड़ द्वारा क्लिनिक संचालित किया जा रहा था। जिसकी शिकायत नीमच सीएमएचओ के पास पहुंची और शिकायत पर एक दल का गठन किया तो क्लिनिक अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर उसे सील करने की आज चिकित्सा अमले द्वारा कार्रवाई की गई। वहीं पूरे मामले में जांच दल अपनी रिपोर्ट नीमच मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत करेगा।