नीमच शहर में इन दिनों मुख्य मार्गो से लगाकर चौराहे पर अवैध होर्डिंग लगाने की होड़ मची हुई है। व्यावसायिक लाभ लेने के लिए नगर पालिका के नियमों में को ताक में रखकर बिना अनुमति शहर के मुख्य मार्ग से लगाकर चौराहे पर जहां मनचाहा होर्डिंग टांक दो इन्हें रोकने रोकने वाला कोई नहीं। साथ ही नगरपालिका को इससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
दरअसल शहर के मुख्य चौराहे से लगाकर मुख्य मार्गों पर बिजली के खंभों पर, नगरपालिका की संपत्ति पर अवैध रूप से शहर में व्यावसायिक लाभ लेने के लिए होर्डिंग लगाने की होड़ मची हुई है। ऐसी ही कई तस्वीरें एलआईसी चौराहा, शोरुम चौराहा, फव्वारा चौक सहित कई मार्गों और पुरे शहर मे देखी जा रही है। लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई ध्यान देने को तैयार नहीं। जब डीपी ज्वेलर्स का बीते 4 दिन पहले मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो सिर्फ डीपी ज्वेलर्स के होल्डिंग हटाए और बाद में उन्हें अनुमति जारी कर दी गई जिससे नगर पालिका नीमच को 94 हजार का आर्थिक फायदा भी हुआ। लेकिन वास्तव में डीपी ज्वेलर्स के साथ ही शहर के मुख्य चौराहे पर लगे हुए बिना अनुमति उन सभी अवैध होर्डिग को जो नपा की बिना अनुमति टांकते हुए नपा को आर्थिक नुकसान देते हुए व्यावसायिक लाभ ले रहे हैं उनको हटाने की कार्यवाही क्यों नहीं की गई। यह एक जिम्मेदारों पर बड़ा सवाल है।
मैथ्स आईक्यू गुरुकुल और सर्राफा व्यापारी स्वर्ण सागर सहित कई संस्थाओं के एलआईसी चौराहा सहित शहर में कई जगह फ्लेक्स लगे है। जब इन फ्लेक्स को लेकर दुकान संचालकों से बात करी तो मैथ्स आईक्यू गुरुकुल के संचालक रंजीत राठौर का कहना है कि इसके लिए कौन अनुमति लेता है और कोई अनुमति नहीं मांगता, यह तो ऐसे ही शहर में लगते हैं तो हमने भी लगा दिए। वही सर्राफा व्यापारी स्वर्ण सागर के संचालक से बात की तो उनका कहना है कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है बेटा ही बता पाएगा।
आखिर क्यों नपा अधिकारी बने मूकदर्शक
नीमच शहर में बिना अनुमति लग रहे अवैध होर्डिंग को लेकर चर्चाएं हैं की नगर पालिका जिम्मेदार आखिर क्यों मूकदर्शक बने हुए हैं बल्कि इन अवैध होल्डिंग से नगर पालिका को आर्थिक नुकसान है क्योंकि अनुमति लेने पर उन्हें कितने फ्लेक्स लगाने हैं इसको लेकर तय दिन के अनुसार शुल्क जमा करना होता है मतलब नगर पालिका को आय भी होती हैं ऐसे में नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही कहे या मिलीभगत के चलते शहर में अवैध होर्डिंग का खेल चल रहा है और नपा अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं।
इनका कहना -
अभी वर्तमान में होर्डिंग को लेकर किसी ने अनुमति नहीं ली गई, सभी अवैध हैं और एक अभियान चलाकर सभी को हटाया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - टेकचंद बुनकर, नपा अधिकारी