ताजासमाचार

अनुमति कौन मांगता आजकल, सबके बिना अनुमति के लगते, अवैध होर्डिंग का शहर में बोलबाला, नपा जिम्मेदार बने मूकदर्शक, शहर की सुंदरता पर बदनुमा दाग

Pradesh Halchal November 23, 2024, 6:09 pm Prasasanik

नीमच शहर में इन दिनों मुख्य मार्गो से लगाकर चौराहे पर अवैध होर्डिंग लगाने की होड़ मची हुई है। व्यावसायिक लाभ लेने के लिए नगर पालिका के नियमों में को ताक में रखकर बिना अनुमति शहर के मुख्य मार्ग से लगाकर चौराहे पर जहां मनचाहा होर्डिंग टांक दो इन्हें रोकने रोकने वाला कोई नहीं। साथ ही नगरपालिका को इससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।

दरअसल शहर के मुख्य चौराहे से लगाकर मुख्य मार्गों पर बिजली के खंभों पर, नगरपालिका की संपत्ति पर अवैध रूप से शहर में व्यावसायिक लाभ लेने के लिए होर्डिंग लगाने की होड़ मची हुई है।

विज्ञापन
Advertisement
ऐसी ही कई तस्वीरें एलआईसी चौराहा, शोरुम चौराहा, फव्वारा चौक सहित कई मार्गों और पुरे शहर मे देखी जा रही है। लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई ध्यान देने को तैयार नहीं। जब डीपी ज्वेलर्स का बीते 4 दिन पहले मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो सिर्फ डीपी ज्वेलर्स के होल्डिंग हटाए और बाद में उन्हें अनुमति जारी कर दी गई जिससे नगर पालिका नीमच को 94 हजार का आर्थिक फायदा भी हुआ। लेकिन वास्तव में डीपी ज्वेलर्स के साथ ही शहर के मुख्य चौराहे पर लगे हुए बिना अनुमति उन सभी अवैध होर्डिग को जो नपा
विज्ञापन
Advertisement
की बिना अनुमति टांकते हुए नपा को आर्थिक नुकसान देते हुए व्यावसायिक लाभ ले रहे हैं उनको हटाने की कार्यवाही क्यों नहीं की गई। यह एक जिम्मेदारों पर बड़ा सवाल है।

मैथ्स आईक्यू गुरुकुल और सर्राफा व्यापारी स्वर्ण सागर सहित कई संस्थाओं के एलआईसी चौराहा सहित शहर में कई जगह फ्लेक्स लगे है। जब इन फ्लेक्स को लेकर दुकान संचालकों से बात करी तो मैथ्स आईक्यू गुरुकुल के संचालक रंजीत राठौर का कहना है कि इसके लिए कौन अनुमति लेता है और कोई अनुमति नहीं मांगता, यह तो ऐसे ही शहर में लगते हैं तो हमने भी लगा दिए। वही

विज्ञापन
Advertisement
सर्राफा व्यापारी स्वर्ण सागर के संचालक से बात की तो उनका कहना है कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है बेटा ही बता पाएगा।

आखिर क्यों नपा अधिकारी बने मूकदर्शक

नीमच शहर में बिना अनुमति लग रहे अवैध होर्डिंग को लेकर चर्चाएं हैं की नगर पालिका जिम्मेदार आखिर क्यों मूकदर्शक बने हुए हैं बल्कि इन अवैध होल्डिंग से नगर पालिका को आर्थिक नुकसान है क्योंकि अनुमति लेने पर उन्हें कितने फ्लेक्स लगाने हैं इसको लेकर तय दिन के अनुसार शुल्क जमा करना होता है मतलब नगर पालिका को आय भी होती हैं ऐसे में नगर पालिका के कर्मचारियों की

विज्ञापन
Advertisement
लापरवाही कहे या मिलीभगत के चलते शहर में अवैध होर्डिंग का खेल चल रहा है और नपा अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं।

इनका कहना -

अभी वर्तमान में होर्डिंग को लेकर किसी ने अनुमति नहीं ली गई, सभी अवैध हैं और एक अभियान चलाकर सभी को हटाया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - टेकचंद बुनकर, नपा अधिकारी

Related Post