ताजासमाचार

तहसीलदार के नाम पर पटवारी ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने पहली किस्त लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal November 19, 2024, 2:32 pm Crime

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में लोकायुक्त टीम ने राजस्व विभाग के पटवारी को तहसीलदार के नाम पर 25 हजार की पारिवारिक बंटवारे के नाम पर पहले किश्त 10 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वही पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू कर दी।

दरअसल महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डीएसपी  राजेश पाठक एवं सुनील तालान उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 19.11.2024 को आवेदक धर्मेंद्र मालवीय पिता बाबूलाल ग्राम इसाकपुर तहसील एवं जिला मंदसौर से जगदीश पाटीदार पटवारी हल्का नंबर 42 इसकापुर

विज्ञापन
Advertisement
तहसील एवं जिला मंदसौर द्वारा पारिवारिक बटवारा करने के एवज मै तहसीलदार के नाम पर 25 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी जो सत्यापन में सही पाई गई। आज दिनांक पटवारी जगदीश पाटीदार पहली किस्त के 10000 रु  की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।

पटवारी जगदीश पाटीदार के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन  2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया और कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में हितेश लालावत इसरार, श्याम शर्मा अनिल अटोलिया सहित 10 सदस्यों की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post