ताजासमाचार

नीमच जिले का रंगीला सरपंच, महिला मित्र के साथ पकड़ाया, मौके पर धुनाई, वीडियो वायरल, मामला पहुंचा थाने, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal November 13, 2024, 12:21 pm Prasasanik

नीमच जिले का रंगीला सरपंच रंगरेलियां मनाते हुए उज्जैन में सरपंच की दूसरी पत्नी बताते हुए महिला ने पकड़ लिया। इस दौरान कार में बैठते समय अपनी महिला मित्र के साथ में सरपंच की दूसरी पत्नी बताने वाली महिला ने धना धन धुनाई  शुरू कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद मामला उज्जैन थाने पहुंचा। 

दरअसल नीमच जिले के सावन ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र माली अपनी रंगरेलियां के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी नीमच महिला थाने में उनका मामला पहुंचा था । जिसके बाद में आज सुबह

विज्ञापन
Advertisement
उज्जैन में अपनी महिला मित्र के साथ सरपंच रंगरेलियां मना रहे थे और सरपंच की दूसरी पत्नी बताने वाली महिला ने निगाह रखी हुई थी इसी को लेकर जैसे ही सरपंच होटल से बाहर निकले और कार में बैठे तो महिला ने सरपंच जितेंद्र माली और उनकी महिला मित्र को रंगे हाथों धर दबोचा और फिर मौके पर धना धन धुनाई शुरू कर दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वहीं घटना के बाद उज्जैन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। जहां पर फिलहाल खबर लिखे जाने तक
विज्ञापन
Advertisement
पुलिस कार्रवाई जारी है।वही विवाद के दौरान वायरल वीडियो में महिला मित्र भी दिखाई दे रही है की सरपंच ने उनसे शादी कर रखी है। खेर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।   

Related Post