ताजासमाचार

18 घंटे बाद भी नहीं मिला बालक, लगातार रेस्क्यू जारी, मुस्लिम समाज के युवा कर रहे जान जोखिम में डालकर तलाश, पढिए पूरी खबर

नीमच - September 1, 2024, 12:42 pm Technology

नीमच के अंबेडकर कॉलोनी निवासी 6 वर्षीय मासूम कल शाम 6 से 7 के बीच छोटी पुलिया से नदी में गिर गया था। 18 घंटो से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर बालक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक बालक का कुछ पता नहीं लग पाया। इधर मुस्लिम समाज के युवा भी देर रात्रि से लगाकर सुबह से ही नदी में मासूम बालक को ढूंढने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर प्रयास कर रहे हैं।

दरअसल देर शाम 6 से 7 बजे के बीच अंबेडकर कॉलोनी निवासी हसनैन पिता नारू कुरेशी उम्र 6 वर्षी, अपने दोस्तों के साथ पुलिया के पास ही मछली पकड़ रहे था तभी अंबेडकर कॉलोनी की छोटी पुलिया से पैर फिसलने से पानी में गिर गया। इसके बाद अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी रहवासियों को दी जिस पर सीएसपी अभिषेक रंजन सहित तहसीलदार व पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। और एनडीआरएफ की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात्रि में 1 तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसके बाद में फिर सुबह बालक की तलाश शुरू की गई। लेकिन 18 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक नदी में गिरे बालक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया।

नगरपालिका टीम के खिलाफ समाज जनों में आक्रोश

रहवासियों के आरोप है कि नीमच नगर पालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही की चलते पुलिया पर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते हादसा हुआ, वहीं हादसे के बाद भी नपा कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची लेकिन रहवासियों का कहना है कि कर्मचारी मुकदर्शन खड़े दिखाई दिए। आज सुबह से भी बालक की तलाश में नपा कर्मचारियों ने कोई सहयोग नहीं किया, जबकि मुस्लिम समाज के युवा अपनी जान जोखिम में डालकर पानी में उतरकर बच्चों की तलाश कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने प्रशासन से मांग करी की प्रशासन भी बच्चे की तलाश में सहयोग दें। वही एनडीआरफ के भी दो से तीन कर्मचारी ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन मैं शामिल दिखाई देरहे हैं। हालांकि पुलिस टीम जरूर मौके पर देर रात्रि से लगाकर अभी तक तलाश में जुटी हुई है।

Related Post