ताजासमाचार

मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रमों का समारोहपूर्वक समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

मंदसौर - सीतामऊ November 7, 2022, 8:22 pm Technology

डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में 1-7 नवंबर तक चलने वाले मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रमों का समारोहपूर्वक समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा थे । संस्था प्रमुख डॉ.आर.के.झा ने मप्र स्थापना दिवस पर आयोजित सप्त दिवसीय गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी, सीतामऊ रघुराज सिंह सिसौदिया ने उर्जा, पर्यावरण एवं वन संरक्षण पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अतिथि परिचय डॉ डी.के भट्ट ने दिया । इस अवसर पर मप्र स्थापना दिवस के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र इस महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के कर कमलों से वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरीश कुमार शर्मा ने किया। डॉ झा द्वारा अध्यक्ष महोदय को महाविद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कलम भेंट की गयी। डॉ. रेखा कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्रो. प्रकाश सोलंकी, डॉ. सुनीता जैन, डॉ दीपिका रायकवार, डॉ. राजेश वैष्णव, प्रो. पूजा चौधरी, प्रो. दिलीप जायसवाल, प्रो. अश्विनी बैस, धर्मेन्द्र पाटीदार, आर.ए.एस. मन्डलोई, रयान मंसूरी, अविनाश बसेर, रानु धाणक, सुनील कुमावत, विक्रम माली, मुकेश देतरिया सहित सम्पूर्ण स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Post