ताजासमाचार

छोटे बच्चे आये शिकायत लेकर जनसुनवाई में, बोले मैडम अंकल करते परेशान, अपर कलेक्टर ने सुनी समस्या

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 29, 2022, 9:46 pm Technology

नीमच जनसुनवाई में मंगलवार को अचानक 4 से 5 बच्चे पहुंचे और अपर कलेक्टर नेहा मीणा से मुलाकात की और कहा कि मैडम चार से पांच अंकल हम बच्चों को रोज खेलने नहीं देते ओर परेशान करते हैं। हमारी समस्या का समाधान कीजिए।

दरअसल विकास नगर विस्तार 14/2 नीमच गार्डन नर्मदेश्वर महादेव के प्ले ग्राउंड में बच्चों को नहीं खेलने देने की 4 से 5 बच्चे शिकायत लेकर पहुंचे। जिस पर अपर कलेक्टर नेहा मिला ने बच्चों की समस्याएं सुनी और तुरंत नगरपालिका सीएमओ को बच्चों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए और कहा कि आगे से बच्चो को खेलने से रोका नहीं जाए। बच्चों से अपर कलेक्टर ने कहा कि हम अंकल को समझाइश दे देंगे, अगर फिर भी आपको परेशान करते हैं तो आप हमारे पास आइए हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

अपर कलेक्टर नेहा मीना ने बच्चों से बातचीत की और कहा कि भविष्य में वह क्या बनना चाहते है तो किसी ने आर्मी में जाने तो किसी ने इंजीनियर बनने की बात कही।

Related Post