ताजासमाचार

उच्‍च शिक्षा मंत्री ने नीमच कॉलेज में 3.81 करोड लागत के भवनों का किया लोकार्पण, मध्‍यप्रदेश ने नई शिक्षा नीति‍ को अपनाया है- उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर January 15, 2022, 7:54 pm Technology

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि म.प्र. ने नई शिक्षा नीति को अपनाया है। इसके तहत उच्‍च शिक्षा में माईनिंग, टूरिज्‍म एवं स्‍वास्‍थ, शिक्षा से जुड पाठयक्रमों को शामिल किया जा सकेगा। प्रदेश सरकार ने 500 से अधिक शासकीय कॉलेजों में अधोसंरचना विकास के कार्य करवाएं है। प्राध्यापकों को सातवें वेतनमान की अंतिम किश्‍त के भुगतान पर 300 करोड रूपये की राशि व्‍यय की गई है। गुणात्‍मक शिक्षा से भी कोई समझौता नही किया गया है। विद्यार्थियों को रोजगारपरक, शिक्षा, उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसके लिए कॉलेजों में जो भी नये पाठयक्रम प्रारंभ करने के प्रस्‍ताव प्राप्‍त होंगे । नये पाठयक्रम स्‍वीकृत किए जाऐंगे। 

उच्‍च शिक्षा मंत्री श्री यादव शनिवार को नीमच के शा.स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय में 3 करोड 81 लाख की लागत से नवनिर्मित अध्‍यापन कक्षों और बहुद्देशीय हॉल के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू, पवन पाटीदार, मदनलाल राठौर, राकेश पप्‍पु जैन, हेमंत हरित, रवि बैरागी, कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल, अतिरिक्‍त संचालक उच्‍च शिक्षा आर.सी. जाटवा भी उपस्थित थे।

उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने नीमच के पीजी कॉलेज में विभिन्‍न विकास कार्यो के लिए 1.40 करोड की राशि स्‍वीकृति तथा जनभागीदारी से 45 लाख के खेल मैदान निर्माण व रंगाई पुताई कार्य करवाने की तथा मनासा कॉलेज के अतिरिक्‍त भवन निर्माण के लिए 1.50 करोड की राशि स्‍वीकृति की घोषणा की। उन्‍होने नीमच कॉलेज के लिए ओपन डोम युक्‍त ऑडोटेरियम निर्माण की स्‍वीकृति की भी घोषणा की।

उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने दैनिक स्‍वर्णिम हिन्‍दुस्‍तान समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित कैलेण्‍डर का विमोचन किया। डॉ.सुरेन्‍द्र सिह शक्‍तावत एवं डॉ.प्रेरणा ठाकरे ने स्‍वतंत्रता संग्राम में नीमच के योगदान पर आधारित पुस्‍तक भी उच्‍च शिक्षा मंत्री व अतिथियों को भेंट की।

विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार ने अपने उद्बोधन में नीमच पीजी कॉलेज में निर्माण कार्यो से शेष बची राशि नीमच कॉलेज में विकास कार्यो पर खर्च करने की स्‍वीकृति तथा ऑडोटोरियम निर्माण की स्‍वीकृति की मांग की।

मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू ने कहा कि नीमच जिला शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहा है। यहां बालिका शिक्षा का स्‍तर भी काफी अच्‍छा है। उन्‍होने मनासा कॉलेज में विज्ञान लेबोरेटी स्‍वीकृत करने और मनासा कॉलेज के भवन के उपर एक तल का निर्माण करने की स्‍वीकृति प्रदान करने तथा कुकडेश्‍वर में गर्ल्‍स कॉलेज स्‍वीकृत करने की मांग उच्‍च शिक्षा मंत्री से की। विधायक अनिरूद्ध मारू ने कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को आत्‍मनिर्भर  बनाने वाली है। उन्‍होने विद्यार्थियों को स्‍वरोजगार के लिए प्रेरित करने पर जोर देते हुए कहा कि गुरूओं का हमेशा सम्‍मान किया जाना चाहिए।                 

कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने भी सम्‍बोधित किया। कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.वीके जैन ने कॉलेज में नवनिर्मित भवनों के बारे में जानकारी दी तथा महाविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.संजय जोशी ने किया।

प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित किया तथा राष्‍ट्रपिता महात्‍मागांधी व स्‍वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। तद्पश्‍चात आरसी जाटवा, वीके जैन, रवि बैरागी, डॉ.मीना हरित, एवं प्राध्‍यापकगणों ने अ‍तिथियों का स्‍वागत किया तथा कॉलेज परिवार की ओर से अतिथियों का साफा बांधकर स्‍वागत किया गया। अहिर समाज की ओर से पुरणमल अहीर ने उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्‍मान किया।  

इस अवसर पर योगेश जैन, हेमंत हरित, मोहनसिह राणावत, अर्जुनसिह सिसोदिया, विरेन्‍द्र पाटीदार, किरण शर्मा सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, जनभागीदारी समिति के सदस्‍यगण छात्रसंघ पदाधिकारीगण, पत्रकारगण छात्र-छात्राएं एवं प्राध्‍यापकगण उपस्थित थे। 

Related Post