ताजासमाचार

मनासा यूथ कप 2022 रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, यह हुए शामिल, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal May 31, 2022, 6:39 pm Samajik

मनासा क्रिकेट क्लब एवम ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मनासा यूथ कप 2022 रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 30 मई 2022 शाम 6 बजे  स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान मंनासा पर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में बंशीलाल राठौर जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नीमच, अजय तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंनासा, मुकेश डाँगी मुख़र्जी मंडल अध्यक्ष, कैलाश पुरोहित दिन दयाल मंडल अध्यक्ष  सहित कई खिलाड़ी व दर्शक गण मौजूद रहे। आज से शुरू हुए आयोजन में खेल मेदान में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। 

स्पर्धा की विजेता टीम को 31000 रुपए एवम उपविजेता टीम को

विज्ञापन
Advertisement
15000 रुपए पुरुस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही स्पर्धा के प्रायोजको द्वारा अन्य आकर्षक पुरुस्कार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए दिए जाएंगे। आज प्रथम दिन स्पर्धा के 4 मुकाबले खेले गए ।जिसमे मनासा जुनासाथ ,मनासा अलंकार ,मनासा टाइटंस व मनासा बालाजी रॉयल्स टीमें विजेता रही। कमलेश पाडलिया, शोएब मंसूरी, उज्जवल जैन एवम सोनू ग्वाला को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Related Post