नीमच पुलिस ने 56 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गोविंद पाटीदार समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला नीमच सिटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, नवल सिंह सिसोदिया और नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने हर पहलू की बारीकी से जांच की।
जांच में सामने आया कि शिवनारायण धाकड़, कस्तुरी बाई और रोहित धाकड़ के बैंक खातों में 10-10 लाख रुपये जमा कराए गए थे। आरोपियों ने इनसे आधार कार्ड और बैंक खाता नंबर लिए थे। गोविंद ने बताया कि उसने और उसके साथियों ने यह रकम कानूनी कार्रवाई से बचने और संदेह से बचने के लिए खातों में डलवाई थी।
शिवनारायण और रोहित ने अनुबंध पर अपने हस्ताक्षर से इनकार किया। कस्तुरी बाई के हस्ताक्षर की जगह अंगूठा निशानी पाई गई, जबकि वह पढ़ी-लिखी हैं और हस्ताक्षर करना जानती हैं। जांच में पाया गया कि अनुबंध पर लगी अंगूठा निशानी किसी और की थी। गोविंद ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी कालू उर्फ शैलेन्द्र शर्मा, नारायण सिंह, अर्जुन नागदा और नितेश नागदा के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी। आरोपियों ने फर्जी ई-स्टांप पर शिवनारायण और कस्तुरी बाई के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी लगवाई। आरोपियों ने 56 लाख रुपये में से 30 लाख रुपये फरियादियों के खातों में जमा कराए। बाकी 26 लाख रुपये में से 21 लाख रुपये आपस में बांट लिए। 5 लाख रुपये फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी करने वालों को दिए गए।
नीमच सिटी पुलिस ने गोविंद समेत सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।