ताजासमाचार

मतगणना की तैयारियां पूर्ण, मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था, मोबाईल व अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक्‍स डिवाइस ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध, पत्रकार वार्ता सम्पन्न

नीमच - May 31, 2024, 8:56 pm Technology

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में प्रात: 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्‍थापित स्‍ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। मतगणना के दिन लगभग 300 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे।

यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने मतगणना तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय एवं पत्रकारगण, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।   

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि मतगणना स्थल पर फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मतगणना कक्षों में किसी को भी मोबाइल या अन्य कोई भी इलेक्‍ट्रानिक्‍स डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर कॉलेज के पीछे वाले ग्राउंड में गणना अभिकर्ताओं, गणना कर्मियों, पत्रकारगणों और मीडियाकर्मियों के वाहन की पार्किंग रहेगी और पीछे वाले व्‍दार से ही उक्त के प्रवेश की व्‍यवस्‍था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व उक्त सभी को मतगणना स्थल पर उपस्थित होना है। कलेक्‍टर ने कहा कि सबसे पहले ईव्‍हीएम से मतगणना प्रारंभ होगी और राउण्‍ड वार परिणाम की उद्घोषणा की जाएगी। वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्‍यम से भी आमजन, मीडियाकर्मी राउण्‍डवार परिणामों की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते है।     

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह  सिसोदिया ने कहा कि मतगणना स्थल पर स्‍ट्रांग रूम की सुरक्षा में 125 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात है। 4 जून को 350 सुरक्षा जवान तैनात रहेगे। शहर में भी सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहेगे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सिंगोली एवं मनासा की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया जावेगा। कॉलेज के सामने मेन रोड पर एक लाइन से आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

Related Post