भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में 53,000 करोड़ की परियोजनाओं का प्रदेश-स्तरीय भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। जिसमें जीरन नगर पंचायत में शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियो के लिए सर्व सुविधायुक्त सभी फेकल्टी से युक्त 8 करोड़ की लागत से बने महाविद्यालय भवन का लोकार्पण एवं 5 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्मित होने वाले चिताखेड़ा-जीरन-मल्हारगढ़ मार्ग का भूमिपूजन कर, सौगातें दी।
इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि म.प्र. सरकार ने महाविद्यालय भवन की सौगात जीरन नगर को दी है। जीरन में हमने विकास के क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी। यहां सर्व सुविधायुक्त चिकित्सालय भवन, नवीन थाना भवन, तालाब सौंदर्यीकरण, सड़क, बिजली ग्रीड, प्रधानमंत्री आवास जैसे अनेक विकास कार्य किये। वहीं इसी क्षेत्र में 200 करोड़ की लागत का औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किया है। जिससे इस क्षेत्र की दशा और दिशा बदली है। लाडली बहन योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने सभी लाडलों बहनों के खातें में 1250 रुपए जमा करवाए हैं। नीमच में पायलट ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम का संचालन प्रो,जोशी ने एवं आभार प्रभारी प्राचार्य दिव्या ने माना। कार्यक्रम के आरंभ में नवीन भवन की सौगात मिलने छात्र छात्राओं ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत पुष्पवर्षा कर ढोल धमाके के साथ किया। मॉ सरस्वती का पूजन एवं कन्या पूजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर दिनेश जैन, पवन पाटीदार, राकेश भारद्वाज, सुखलाल पवार, महेंद्र भटनागर, मधुसूदन राजोरा, मदन लाल धनगर, लक्ष्मण सिंह भाटी, मेहर सिंह जाट, मदन गुर्जर, राजू मुकाती, रमेश मेहता, किशन अहिरवार, शुभम शर्मा, के.एल. जाट सहित विद्यालय स्टाफ विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।