सिटी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महज़ 6 घण्टे मे अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया | साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लुट का माल भी बरामद किया है| घटना को लेकर बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदीया ने कंट्रोल रूम पर प्रेसकांफ्रेंस कर मामले खुलासा किया| जानकारी के मुताबिक मंगलवार को थाना नीमच सिटी पुलिस को फोरलाईन रोड अम्रत सरीया ढाबा के सामने ग्राम चौथखेड़ा के खेतो में किसी अज्ञात महीला का शव पड़ा होने की सुचना मिली थी|सिटी पुलस ने मौके पर पहुच कर शव का निरीक्षण किया मृतिका की पहचान मोहनबाई पति कन्हैयालाल मेघवाल नि. चंपी के रुप मे हुई! शव निरीक्षण से प्रथम दृष्टया मृतिका कि हत्या करना प्रतित हुआ| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया| जाच उपरांत अपराध धारा 302,201 भादवि तथा एससीएसटी एक्ट कि धाराओ मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!
घटना कि गंभीरता को देखते हुये एसपी अमित तौलानी ने डीएसपी अजाक विमलेश उइके एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी योगेन्द्र सिंह सिसोदीया के नेतृत्व में टीम गठीत की।
उक्त गठीत टीम ने अपने मुखबीर सुचना को मजबूत कर एंव तकनिकी साक्ष्य के आधार पर संदेही घनश्याम कुमावत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कि| जिसके द्वारा पारिवारिक झगडों एवं लुट के इरादे से मृतिका कि हत्या कारीत करना स्वीकार किया गया। जिसे गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से लूट का मश्रुका एक जोड़ी चांदी कि कडीया वजन करीबन 400 ग्राम किमती करीब 25000 रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल कि जप्त कि गई ।
उक्त सहारनीय कार्य मे उ.नि. आई. के तिवारी, उ. नि. उषा बारीया, स.उ.नि. सत्यनारायण, प्रआर नीरज प्रधान, प्रआर अजित सिंह, प्रआर अनिल तोमर, प्रआर योगेन्द्र तोमर, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), प्रआर गुडडुलाल, आर लक्की शुक्ला और चालक महेन्द्र आर राकेश की सहारनीय भुमीका रही ।