ताजासमाचार

रात्रि में शराब पीते हुए बनाई योजना और दिया सुने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम, पुलिस ने शातिर चोरो की गैंग को पकड़ा तो हुआ खुलासा, पढ़िए पूरी खबर

मंदसौर - July 7, 2023, 8:18 pm Technology

मंदसौर के वायडी नगर थाना क्षेत्र में रात्रि में शराब पीते हुए योजना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए वायडी.नगर पुलिस ने सफलता हासिल की और बदमाशो को गिरफ्तार किया।   

घटना का संक्षिप्त विवरण -  दिनांक 23.05.23 को सूचना प्राप्त हुई कि फरियादी राधेश्याम पिता भंवरलाल भाटी उम्र 70 साल नि. नई आबादी ग्राम सिंदपन ने थाना उपस्थित होकर सूचना दिया कि अज्ञात आरोपी फरियादी के सुने मकान मे घुसकर पुराने इस्तेमाली आभूषण, मोबाईल फोन, पेनड्राईव, सोयाबीन, पोस्ता दाना एवं नगदी रुपये चुराकर ले गये है । सूचना पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 230/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना क्रम खुलासा -  निरीक्षक जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर ने घटना के शीघ्र निराकरण हेतु अलग- अलग टीमो का गठन किया एवं माल मुल्जिम की तलाश हेतु हर संभव प्रयास किये । गिरफ्तारशुदा आरोपीयो को पुर्व मे थाने तलब कर संदिग्ध के तौर पर पुछताछ की गयी थी, पुलिस पुछताछ के बाद आरोपरियो के गाँव लौटने पर आरोपियो ने गाँव मे जाकर पार्टी कर जश्न मनाया और पुलिस पर दबाव बनाने के लिये गिरफ्तार आरोपीयो के परिजनो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर मे उपस्थित होकर संदिग्धो से पुछताछ नही करने के संबंध मे ज्ञापन दिया था ताकि पुलिस का ध्यान आरोपियो से हट जाये । लेकिन विवेचना के दौरान तकनिकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना पर दिनांक 06 - 07.07.23 की दरम्यानी रात्री वृंदावन ढाबे के सामने उन्ही आरोपियो के द्वारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने की तैयारी मे खडे होने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उनि. जितेन्द्र सिंह चौहान व उनि. विनय बुंदेला की टीमो द्वारा तत्काल आरोपीयो को घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लिया गया तथा मौके पर मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ करते आरोपीयो ने ग्राम सिंदपन मे चोरी करने का जूर्म कबुला तथा आरोपियो के द्वारा चुराया गया मशरूका नोकिया कम्पनी का  मोबाईल फोन, सैनडिस्क कम्पनी की पैन ड्राईव, 02 कट्टे सोयाबीन तथा 01 कट्टा पोस्तादाना को जप्त किया गया एवं आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर चोरी किये गये शेष माल तथा जिले की अन्य नकबजनी के संबंध मे पुछताछ की जायेगी ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम -  करण पिता मनोहर बागरी उम्र 21 साल नि. नई आबादी सिंदपन, प्रेमसिंह पिता रंगलाल बावरी उम्र 20 साल नि. नई आबादी सिंदपन, राजू पिता प्रभुलाल बागरी उम्र 22 साल नि.  नई आबादी सिंदपन, सोनू पिता मांगीलाल डांगी उम्र 20 साल नि. नई आबादी सिंदपन

पुलिस टीम – निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, उनि जितेन्द्र चौहान, उनि. विनय बुंदेला, सउनि प्रदीप मिश्रा, प्र.आर. 111 धीरेन्द्र, प्रआर. 494 दिनेश धाकड, प्र.आर. 372 कमलेश वर्मा, प्रआर. 91 संजय सिंह, आर. 360 पुष्कर धनगर, आऱ.चालक. पंकज कदम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post