नीमच कलेक्टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर एवं जिला पंचायत कार्यालय परिसर के मध्य नवनिर्मित संयुक्त नीमच तहसील कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर, निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने इस भवन में निर्मित विभिन्न न्यायालय कक्षों, स्टाफ रूम, सभाकक्ष, पटवारी एवं आरआई कक्ष, का अवलोकन कर, इस कार्यालय भवन के फिनिशिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने और आवश्यक फर्नीचर लगवाने के निर्देश भी क्रियान्वयन एजेंसी को दिए।
कलेक्टर ने भृत्य, वाहन चालकों के लिए पृथक से कक्ष का निर्माण करवाने, गार्ड रूम बनवानेतथा मुख्य मार्ग से भवन तक गार्डन विकसित करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब इस कार्यालय भवन में विभिन्न कार्यालय शिफ्ट किए जाना है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन में किस-किस अधिकारी को कौन से कक्ष आवंटित किया जाना है। इसका प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें।
इस मौके तहसीलदार पिंकी साठे, यशपाल मुजाल्दा, पी.आई.यू.की कार्यपालन यंत्री बबीता सोनकर व सहायक यंत्री सोनू सोलंकी भी उपस्थित थे।