नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटेल प्लाजा के समीप डेकोरेटर के यहां गैस टंकी विस्फोट में एक मजदुर ने अपनी जान गंवाई तो दूसरे ने अपनी आँखों की रौशनी खो दी वही कानों में बहरापन आ गया। आर्थिक तंगी से जूझते हुए परिवार अस्पताल के चक्कर लगा रहा है।
घटना के बाद परिवार की आर्थिक स्थित बिगड़ गई। जिसके चलते आज तक पीड़ित परिवार आर्थिक सहायता की मांग कर रहा है। मंगलवार को भी तरुण लालवानी पिता सुरेश कुमार लालवानी निवासी हुडको कॉलोनी अपने परिजनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। जहां उसने पूरी घटना का हवाला देते हुए एक आवेदन दिया।
आवेदन में बताया गया कि वर्ष 2021 में डेकोरेटर्स का कार्य करने के दौरान टंकी में विस्फोट हुआ था। जिसमें एक मजदूर की जान चली गई और मेरी की आंखों की रोशनी चली गई और कानों में बहरापन आ गया। जिस संस्थान में मैं काम करता था। उन्होंने अभी तक कोई आर्थिक सहायता या हर्जाना नहीं दिया है।
परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। पीड़ितों ने ज्ञापन में शासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने और संस्थान से जीवन यापन के लिए सहायता दिलवाने की मांग की है।