ताजासमाचार

विधायक मारू ने जूना साथ में किया भूमिपुजन, 25 लाख की लागत से बनेगा सीसी रोड

मनासा - मनीष जोलनिया  April 19, 2022, 8:17 pm Technology

हर व्यक्ति को अपने छत के नीचे रहने का अधिकार है। किसी भी व्यक्ति का कच्चा मकान नहीं रहे। हर पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिनके पास जमीन अथवा प्लाट नहीं है उन्हे प्लाट भी देंगे और मकान भी। जब एक गरीब को जमीन और मकान दोनों मिल जाएगा। तो उसके लिए इससे बड़ी और कोई सुविधा नहीं हो सकती है।

यह बात विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने कही। वह जूनासाथ मोहल्ला में नगर परिषद द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उक्त समारोह में विधायक मारू ने पुरानी कलाली से जुनासाथ कार्नर तक बनने वाले सीसी रोड लागत करीब 25 लाख रुपए का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, मोनिका सोनी, मुखर्जी  मण्डल अध्यक्ष मुकेश डांगी, समाजसेवी प्रद्युम्न मारू, मण्डल महामंत्री सत्यनारायण सोडानी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश नागर,  पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजय तिवारी, पूर्व पार्षद पंकज पोरवाल, किशोर जोलानिया, नरेंद्र मारू, विजय व्यास, कैलाश आगार मंचासीन थे। पूर्व पार्षद किशोर जोलानिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर पटेल कॉलोनी में हैप्पी होम स्कूल से मेन रोड तक सीसी रोड की मांग की। इस पर विधायक मारू जल्द उक्त मार्ग की स्वीकृति दिलाने की बात कहीं। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मंसूरी ने किया और आभार नगर परिषद के उपयंत्री रविश कादरी ने माना। इस अवसर पर रघुनंदन जोलानिया, राजेश वर्मा, कन्हैयालाल मंडावरा, अश्विन सोनी सहित गणमान्य नागरकि उपस्थित थे।

सरकार बदली और शुरू हो गया विकास  

शासन वहीं है सिर्फ सरकार बदली है। सरकार बदलते ही व्यवस्थाएं बदली और विकास होना फिर से शुरू हो गया। जनकल्याणकारी जनहितेषी योजनाएं शुरू हो गई। 15 महीने की कमलनाथ सरकार में हमने देखा जितनी भी जनहितैषी योजनाएं थी कांग्रेस ने सभी बंद कर दी थी। यहां तक मृत्यु के दौरान मिलने वाली अंत्येष्टि सहायता तक कांग्रेस ने बंद कर दी थी। शिवराज सिंह चौहान पुनः मुख्यमंत्री बने और सभी जनहितैषी योजनाओं को वापस शुरू कर दिया है यहीं अंतर है भाजपा और कांग्रेस में। भाजपा किसानों और आमजन की सरकार है यह अंतिम पंक्ति की चिंता करने वाले की सरकार है। आज से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का पुनः शुभारंभ हो रहा है।

Related Post