भारत के संविधान में सभी नागरिकों को अपनी पंसद से मतदान करने का सबसे बडा अधिकार प्राप्त है। मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग होना चाहिए। लोग अपने इस अधिकार के प्रति जागरूक रहे। यह बात कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने 25 जनवरी 2022 को 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एसआर नायर ने की। इस मौके पर एसडीएम ममता खेडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शिवानी गर्ग, आंकाक्षा करोठिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई और उत्कृष्ट बीएलओं जगदीश धनगर, पृथ्वीराज खराडी, राकेश कुशवाह, सूरज परमार, फतेहसिंह राणावत, आंगनवाडी कार्यकर्ता तारा मकवाना, ललिता मेहता, निर्मला शेखावत, जिला निर्वाचन कार्यलय के कर्मचारी तथा नये मतदाता को प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में 15 नवीन पंजीकृत मतदाताओं को कलेक्टर ने वोटर आईडी कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शिवानी गर्ग ने आभार माना।