कलेक्टर दिनेश जैन ने शनिवार को नीमच में नगद में उर्वरक वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर उर्वरक यूरिया वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री जैन ने ग्वालटोली नगद उर्वरक विक्रय केंद्र, मण्डी परिसर नीमच एवं जेतपुरा में उर्वरक वितरण केंद्र का निरीक्षण कर यूरिया की उपलब्धता का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में उर्वरक की कोई दिक्कत नहीं है। सभी सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसी भी सोसायटी में 10 मैट्रीक टन से कम स्टाक ना रहे। उर्वरक का स्टाक खत्म होने के पूर्व ही सोसायटी में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री जैन ने नीमच मण्डी प्रांगण नीमच, जेतपुरा में उर्वरक वितरण केंद्र पर उपलब्ध यूनिया के स्टाक का अवलोकन किया और अब तक किसानों को वितरित किए गए यूरिया की मात्रा की जानकारी ली। निरीक्षण दौरान मण्डी प्रांगण जावद एवं जेतपुरा के उर्वरक वितरण केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया व अन्य उर्वरक का स्टाक पाया गया तथा किसानों को उर्वरक वितरण करना भी पाया गया। कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर, उर्वरक की कीमत प्राप्त की गई यूरिया के बेग की संख्या, बोया गया रकबा आदि की जानकारी भी ली।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार संजय मालवीय, उप संचालक कृषि भगवानसिह अर्गल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।