ताजासमाचार

छात्रों की शिकायत के बाद हरकत में आया प्रशासन, छात्रावास पहुंची निरीक्षण करने टीम, लापरवाही की खुली पोल, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - August 4, 2023, 7:21 pm Technology

नीमच के शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास मैं रहने वाले छात्रो ने जब छात्रावास के जिम्मेदारों के खिलाफ घटिया खाना और अव्यवस्थाओं को लेकर नीमच के शोरूम चौराहे पर प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा तो नीमच प्रशासन हरकत में आया। और मौके पर पहुंचकर जब प्रशासन के दल ने निरीक्षण किया तो लापरवाही की पोल खोलती तस्वीरें सामने आई। पीने के पानी की व्यवस्था, रहने के लिए कमरे और खाने हर चीज में लापरवाही पाई गई।

दरअसल छात्रावास में रहने वाले छात्रों की शिकायत के बाद कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशों पर टीम गठित हुई और शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास पर सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा, नायब तहसीलदार कविता कडेला छात्रावास पहुंचे और निरीक्षण किया। जहां पर कई प्रकार की खामियां देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान खाने की सामग्री में कीड़े पाए गए।

सहायक कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि खाद्य सामग्री में इस प्रकार कीड़े छात्रों को खिलाना गलत है। निरीक्षण के दौरान खिड़की दरवाजे भी देखे, जहां पर भी अनियमितता पाई गई। वही पानी की टंकी में कई समय से गंदी हो रही है। सफाई नहीं की गई है। साफ-सफाई के भी निर्देश निरीक्षण टीम द्वारा जिम्मेदारों को दिए गए।  

सहायक कलेक्टर सज्जन वर्मा ने मीडिया को बातचीत के दौरान बताया कि छात्रावास मे निरीक्षण के दौरान जो लापरवाही पाई गई। उनकी पंचनामा रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को पेश की जाएगी। वहीं छात्रावास में खाना बनाने के लिए नई टीम को तैयार कर आज से काम शुरू करवा दिया गया है। जिससे बच्चों को अच्छा और गुणवत्ता का खाना मिलेगा।

निरीक्षण दल ने निरीक्षण के दौरान पाई गई लापरवाही का प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा रहा है वही नए स्टाफ को छात्रावास में पदस्थ किया जाएगा। जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने छात्रावास में बेहतर सुविधाएं मिले और शासन की योजनाओं का लाभ मिल पाए ऐसे प्रयास प्रशासन द्वारा किए जाएंगे।

Related Post