ताजासमाचार

किसान मित्र व किसान दीदी पहुंचे कलेक्ट्रेट, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, पुनः बहाल करने सहित मानदेय बढ़ाने की मांग, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - July 28, 2023, 4:53 pm Technology

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसान मित्र व किसान दीदी को पुनः बहाल करने सहित प्रतिमाह 10 हजार रुपये मानदेय देने व जायज मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर आज किसान मित्र लामबंद होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की गई।

ज्ञापन के माध्यम से किसान मित्र व किसान दीदी ने मांग की की किसान मित्र व किसान दीदी किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के अंतर्गत शाखा के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। और संविदा स्टाफ ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, सहायक तकनीकी मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, लेखपाल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के संविदा स्टाफ कृषि विभाग में पदस्थ समस्त अधिकारी कर्मचारियों के मार्गदर्शन में हमने शासन द्वारा समय-समय पर दिए गए प्रशिक्षण प्राप्त कर किसानों को उन्नत खेती करने हेतु प्रेरित किया। जिसमें किसान की आय की बढ़ोतरी हुई और उत्पादन में वृद्धि हुई। प्रदेश के किसानों की उन्नत तकनीकी को उनके घर क्षेत्र पहुंचाने में सफल हुए, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता में वृद्धि हुई।

इसी उत्पादकता से हमारे राज्य को चौथी बार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त हुआ। पिछली सरकार द्वारा किसान मित्र किसान दीदी की सेवाएं समाप्त कर दी थी। जिन्हें पुनः बहाल किया जा कर उनका मानदेय 10 हजार किया जाए।

किसान मित्र व किसान दीदी वर्ष 2005 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में लगन और निष्ठा से कार्य कर रहे है। कृषि विभाग में पदस्थ संविदा स्टाफ को नियमित किया जाए, समस्त पदों पर संविलियन किया जाए। वर्तमान में किसान मित्रों को 500 रुपये प्रतिमाह यानी 16 रुपये 64 पैसे प्रति दिन के मान से दिए जाते हैं जो कि अकुशल श्रमिक की गणना से भी कम है। जिसमें वृद्धि की जाए और किसान मित्र किसान दीदी को नियमित किया जा कर वैध परिचय पत्र उपलब्ध कराए जाएं।

किसान मित्र किसान दीदी की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार विजय सेनानी को ज्ञापन सोते हुए जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की गई। इस मौके पर कमल राठौर, विनोद धनोतिया, प्रकाश चौधरी, राजू धनगर, सूर्यपाल सिंह सहित कई किसान मित्र उपस्थित थे। 

Related Post