ताजासमाचार

Big News - अवैध डोडाचुरा से भरी पिकअप, सामने आई पुलिस, पिकअप छोड़ भागा आरोपी, पुलिस ने किया आरोपी को नामजद, तलाश शुरू

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर October 29, 2022, 8:04 pm Technology

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा पुलिस में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा से भरी पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की। वहीं वाहन चालक पुलिस को देखकर मौके से भाग निकला। जिसे नामजद करते हुए आरोपी बनाया गया, जिसकी फ़िलहाल पुलिस तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी सुवासरा उनि शिवांशु मालवीय को दिनांक 29.10.2022 को मुखबीर सूचना मिली की एक व्यक्ति सफेद रंग की पीकअप वाहन क्रमांक MP43G3407 में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर चन्दवासा से कुरावन, बसई होते हुए चोमहेला गंगधार तरफ जाने वाला है, मुखबीर सूचना पर कार्य.सउनि डोडियार व टीम के द्वारा सोनाली नदी डेम के पास बसई रोड़ पर पहुँचकर नाकाबंदी की गई दुर से नाकाबंदी देख आरोपी वाहन चालक पीकअप वाहन को छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर पीकअप वाहन क्रमांक MP43G3407 से 14 प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 252 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 500000 रुपये का जप्त किया जाकर आरोपी वाहन चालक नानुराम पिता रतनलाल निवासी गरड़ा थाना शामगढ़ के विरुद्ध थाना सुवासरा पर अपराध क्रमांक 376/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

सराहनीय कार्य -

उक्त कार्यवाही मे उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, कार्य.सउनि लक्ष्मणसिंह डोडियार, प्रआर मानसिंह भाटी, कार्य.प्रआर. मनीष लबाना, आर मोतीलाल यादव, आर विपीन नैन, आर.चालक अरविन्द सुरावत सहित पुलिस थाना सुवासरा टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post