ताजासमाचार

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो एवं नीमच पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्यवाही, अवैध अफीम की खेती पर दबिश

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर February 25, 2022, 11:02 pm Technology

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में अवैध अफीम की खेती के मामले सामने आ रहे है। इसी सप्ताह में दूसरी बार अवैध अफीम की खेती सामने आई है। जहा शुक्रवार की सुबह नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा के नेतृत्व में सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल और सीबीएन की टीम ने जिले के राजपुरिया ग्राम में पुलिस फ़ोर्स के साथ दबिश दी और मोके पर बड़ी मात्रा में अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने की कार्यवाही की गई।

नीमच सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सूरज कुमार वर्मा को सुचना मिली थी की जावद के समीप रतनपुरिया में अवैध अफीम की खेती की जा रही है। जिस पर मोके पर दबिश दी तो 17 हजार वर्ग फिट जमीन पर 1 लाख पोधो की अवैध खेती की जा रही थी। जहा मोके पर सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला, टीआई करणीसिंह शक्तावत, टीआई राजेश सिंह चौहान और सीबीएन अधीक्षक एसबीसिह ने मय दल के ग्राम रतनपुरिया के नेता पिता गोमा बंजारा के खेत पर दबिश दी। जहा अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है।  

वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दबिश के दौरान रखवाली करने वाले चौकीदार भी फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस और सीबीएन की मोके पर कार्यवाही जारी है। जिसमे एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नेता बंजारा की तलाश में ग्राम रतनपुरिया  घर में दबिश दी गई ।     

सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेश सिंह चौहान थाना प्रभारी जावद, निरीक्षक करणी सिंह शक्तावत थाना प्रभारी थाना नीमच सिटी, उनि परमानन्द गिरवाल, उनि सुमित मिश्रा, सउनि विरेन्द्र सिंह बिसेन, सउनि लक्ष्मण सिंह चोहान एवं थाना जावद, प्रआर सौरभ सिंह, प्रआर जितेंद्र सिंह थाना नीमच सिटी,  सीबीएन नीमच के श्री एस के सिंह तथा उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post