नीमच जिले के जावद उपखंड के अंतर्गत आने वाली रतनगढ़ के समीप स्थित शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण व निर्माण कार्य को लेकर प्रदेश हलचल में प्रदर्शित समाचार के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और अपनी निष्पक्ष कार्रवाई को लेकर जाने जाने वाले एसडीएम राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण में निर्माण कार्य जेसीबी चलाई गई और शासन की भूमि को अवैध अतिक्रमणताओं से मुक्त करवाया गया।
रतनगढ़ के समीप स्थित कस्मारिया से मुख्य मार्ग पर लगी लाखों की शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमणताओं द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। स्थानीय जिम्मेदारी के मामला संज्ञान में आने के बाद सिर्फ कागजों तक कार्रवाई दिखाई दे रही थी। जबकि मौके पर अवैध निर्माण कार्य लगातार जारी था। उक्त मामले को लेकर शासकीय भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर प्रदेश हलचल ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। जिसके बाद जावद एसडीएम राजेंद्रसिंह ने मामला संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में दो जेसीबी की सहायता से 4 हजार वर्ग फीट भुमि पर हुए अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त करते हुए शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। उक्त भूमि की बाजार में मूल्य लगभग 40 लाख बताई जा रही है।
उक्त कार्यवाही में रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद, राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्वाण, डीकैन चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी, सब इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह गौड़, कस्बा पटवारी आशीष योगी बधावा, कस्बा पटवारी सुरेंद्रसिंह चुंडावत सिंगोली सहित गठित दल के अधिकारी कर्मचारी का सराहनीय सहयोग रहा।
जावद एसडीएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि शासन की बेशकीमती भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण व निर्माण की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतो एवं विभिन्न समाचार पत्रों मे छपे समाचारों के माध्यम से जानकारी मिलने पर उक्त कार्यवाही की गई। आगे भी भूमाफियाओं द्वारा शासकीय जमीनों पर किए गए अतिक्रमण पर कार्यवाही जारी रहेगी।
कार्यवाही के दौरान पटवारी नरेश सागर, पटवारी पप्पू चौहान, पटवारी राहुल पंचारिया, पटवारी हेमराज चौधरी, पंचायत सचिव उमेश व्यास सहित राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, ग्राम कोटवार आदि का अमला मोजूद रहा।