ताजासमाचार

मंत्री श्री सखलेचा ने किया नीमच औद्योगिक क्षेत्र में 11 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन, नीमच का औद्योगिक क्षेत्र आदर्श औद्योगिक क्षेत्र बने ऐसे प्रयास

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर December 26, 2021, 7:19 pm Technology

नीमच में औद्योगिक क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो और यह एक मॉडल औद्योगिक क्षेत्र बने! यही हम सब का प्रयास है! इस औद्योगिक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हो और अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो।

यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को नीमच के औद्योगिक क्षेत्र में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, लघु उद्योग निगम एवं उद्योग संघ नीमच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में 11.08 करोड रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास करते हुए कही। इस मौके पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, पवन पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद एवं अन्य जनप्रतिनिधि व उद्योग संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सखलेचा एवं विधायक श्री परिहार ने नीमच के औद्योगिक क्षेत्र में 11.08 करोड रुपए की स्वीकृत लागत से सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण, आरसीसी नाली निर्माण, वाटर सप्लाई पाइप लाइन निर्माण ,मेन रोड के साइड में सीमेंट कंक्रीट ब्लॉक निर्माण, पार्किंग एरिया विकास ,गार्डन विकास, स्ट्रीट लाइट कार्य एवं चार प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्यों की पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। 

इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि नीमच जिले में सभी तहसीलों में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग छोटे-छोटे उद्योग स्थापित हो और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि नीमच जिले में 100 करोड़ की लागत का बायोटेक्नोलॉजी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा! उन्होंने कहा कि अगले 2 साल में कम से कम 20 हजार लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश में छोटे-छोटे उद्योग लगाने पर भी जोर दिया जा रहा है । मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश में 6 नए फ्रूट वेजिटेबल क्लस्टर स्थापित किए जा रहे हैं। एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर क्लस्टर बेटमा में स्थापित किया जा रहा है ।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि नीमच के इस औद्योगिक क्षेत्र में 102 में से 98 उद्योग चालू है। सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 11.08 करोड़ की सौगात दी गई है ,इस राशि से अच्छे गुणवत्ता के काम हो और यह औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश का सबसे अच्छा औद्योगिक क्षेत्र बने। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश सरकार "सबका साथ -सबका विकास -सबका विश्वास" के सूत्र वाक्य को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।

विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा नीमच में लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से नवीन मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया गया है। नीमच की सड़कों के विकास के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है ,इससे नीमच शहर की सड़कें भी साफ-सुथरी और सुंदर बनेगी। नीमच की 200 करोड़ रुपए की लागत की नवीन मंडी भी फरवरी माह से प्रारंभ हो जाएगी । डूंगलावदा से भाटखेड़ा तक नीमच शहर की सड़क भी फोरलेन बनेगी, हम सब का यह प्रयास है कि नीमच की हवाई पट्टी का भी विकास हो और यहां पर पायलट ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ हो ।

कार्यक्रम को पवन पाटीदार ने भी संबोधित किया, महाप्रबंधक उद्योग अमर सिंह मोरे ने अपने स्वागत भाषण में औद्योगिक क्षेत्र नीमच में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।  प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा एवं विधायक श्री परिहार ने कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पूजा अर्चना कर विकास कार्यों का भूमि पूजन किया ।

उद्योग संघ के अध्यक्ष कमल एरन, अशोक चौरडिया, पारस नागौरी, राजेंद्र गर्ग, सौरभ गोयल, रमेश कदम ,हरीश दुआ एवं अमर सिंह मोरे एवं उद्योग संघ के सदस्य गणों ने पगड़ी पहनाकर और पुष्पहारो से अतिथियों का स्वागत किया ।

इस अवसर पर आदित्य मालू, मोहन सिंह राणावत, सचिन गोखरू ,श्याम काबरा हेमंत हरित ,गोपाल धाकड़ ,अर्जुन माली ,जसवंत बंजारा ,अशोक विक्रम सोनी, दीपक नागदा संतोष चोपड़ा, निलेश पाटीदार व अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक ,पत्रकार गण एवं बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित थे।

Related Post