ताजासमाचार

मनासा विधानसभा 2023 समीकरण, सिंधिया खेमे का भी हो सकता है खेल, भाजपा दो - कांग्रेस दो चेहरे दावेदार, जातिगत समीकरण के चलते दो बड़े नेताओ की मंशा....

Pradesh Halchal August 22, 2022, 10:25 am Politics

मध्यप्रदेश के नीमच जिले की मनासा विधानसभा में 2023 के समीकरण अभी से बनते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी में 2 - 2 चेहरे ऐसे हैं जो विधानसभा की दावेदारी करेंगे। भाजपा में वर्तमान की राजनीति में दो खेमे का खेल दिखाई दे रहा है। जो विधानसभा की राजनीति में खुलकर सामने आ सकता है। दोनों ही खेमे राजनीतिक क्षेत्र में अपनी अच्छी खासी पकड़ रखते हैं। दोनों में सामंजस्य बिठाना भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा चैलेंज है। पिछले दिनों नीमच में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के जुलूस के बाद विवाद के पीछे

विज्ञापन
Advertisement
इन दो गुटों की आपसी खीचतान ही बताया जा रहा है।

नगरी निकाय 2022 के चुनाव परिणाम ने जहां भाजपा विधायक माधव मारु के नेतृत्व में रामपुरा, कुकड़ेश्वर, मनासा तीनो नगर परिषद ने भाजपा में अपना परचम लहराया। तो वही जिला पंचायत में आए परिणामों ने शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए। भाजपा में बड़े स्तर पर भीतरघात की चर्चा है। जिसके चलते इस बार भाजपा के किसी भी खेमे से टिकट मिले लेकिन विजय की राह आसान नहीं होगी।  

भाजपा समीकरण की चर्चा

अगर बात करें मनासा विधानसभा की तो मनासा विधानसभा में वैसे वर्तमान विधायक माधव

विज्ञापन
Advertisement
मारु विधानसभा की प्रबल दावेदारी करेंगे लेकिन इस बार मनासा विधानसभा में विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा एक ऐसा नाम है जो अपने आप में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं और क्षेत्र में उनका काफी दबदबा है। और एक बड़ा वोट बैंक विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा से जुड़ा हुआ है। ऐसे में चर्चा है कि मनासा विधानसभा में इस बार भारतीय जनता पार्टी टिकट में बदलाव करते हुए विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा को भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जिताऊ उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है और अगर टिकट में बदलाव हुआ तो इस नाम पर भाजपा मुहर लगा
विज्ञापन
Advertisement
सकती हैं।

सिंधिया के खास, जिले में एक टिकट मिलना तय

अगर बात करें नीमच की राजनीति की तो नीमच मनासा और जावद तीनों ही विधानसभा से मिलाकर सिंधिया खेमे से किसी एक चेहरे को भाजपा में विधानसभा का दावेदार बनाया जा सकता है जिसमें सबसे प्रबल दावेदार मनासा के विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा बताए जा रहे हैं, ऐसे में अगर सिंधिया खेमे की चली तो इस बार मनासा मैं टिकट परिवर्तन करते हुए विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा को भाजपा अपना उम्मीदवार बना सकती हैं।

अपनी सीट बचाने के लिए दो नेताओं की बदलाव की मंशा 

चर्चा है कि नीमच जिले की

विज्ञापन
Advertisement
भाजपा की राजनीति में दो बड़े नेता ऐसे हैं जो अपने टिकट की लालसा में राह आसान बनाने के लिए इस बार मनासा में टिकट बदलाव मैं अपनी एड़ी से चोटी का जोर लगा देंगे। ताकि जिले में जातिगत समीकरण पर उनके टिकट की राह में कोई अड़चन न लगे।

कांग्रेस समीकरण

मनासा विधानसभा की कांग्रेस की राजनीति में 2 नाम ऐसे हैं जो इस बार मनासा विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चेहरे बन सकते हैं, पहला नाम तो पार्टी के प्रति हर समय समर्पित रहने वाले कांग्रेस नेता मंगेश संघई का चर्चा में है, वहीं इस बार

विज्ञापन
Advertisement
नरेंद्र नाहटा की भी मनासा क्षेत्र में विधानसभा दावेदारी की प्रबल संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस पार्टी उन्हें एक जिताऊ उम्मीदवार के रूप में चेहरा मान रही है।

Related Post