ताजासमाचार

पिकअप में अवैध डोडा चूरा की तस्करी, सामने आई सिटी पुलिस, एक तस्कर गिरफ्तार एक मौके से फरार, पढिए पूरी खबर

नीमच - August 29, 2024, 11:26 pm Technology

नीमच जिले की सिटी पुलिस ने अवैध डोडाचुरा के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए पिकअप वाहन से तीन क्विंटल के लगभग अवैध डोडा चूरा जप्त करते हुए सीहोर के तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं एक नीमच जिले का तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसकी सिटी पुलिस तलाश कर रही है।

नीमच सिटी पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार आज दिनांक 29.08.2024 को सउनि / दयाल हाडा थाना नीमच सिटी को सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्रा बोलेरो पिकअप जिस पर एम.पी. 14/जी.बी. 1205 नंबर की प्लेट लगी होकर पिकअप का चालक रामपुरा तरफ से महिन्द्रा पिकअप में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर मनासा जवासा के रास्ते राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है। और उक्त पिकअप के आगे पायलेटिंग में एक और व्यक्ति मोटर सायकल से चल रहा है।

सूचना पर सउनि दयाल हाडा द्वारा रेवली देवली के पास के नीमच मनासा आम रोड पर नाकाबंदी की तभी मुखबिर सूचना के मनासा तरफ से आने वाले वाहनो पर नजर रखी जा रही थी कि एक मोटर सायकल जिसके पीछे करीबन 100 मीटर की दूरी पर एक महिन्द्रा पिकअप आती दिखी। मोटर सायकल चालक को रोकने का प्रयास करते मोटर सायकल चालक अपनी मोटर सायकल की गति अचानक बढाकर नीमच तरफ भाग गया और पिकअप के आगे शासकीय वाहन को लगाकर रोक दी गई और पिकअप चालक से नाम पता पुछते उसने अपना नाम अजय पिता मानसिंह जाति मालवीय निवासी ग्राम कोटियानाला थाना सिद्धीगंज जिला- सीहोर का होना बताया तथा उससे उसके आगे जा रहे मोटर सायकल चालक का नाम पता पुछते मोटर सायकल चालक जो उसकी पिकअप की पायलेटिंग कर रहा था का नाम राकेश पिता बद्रीलाल मालवीय निवासी ग्राम विश्नीया का होना बताया।

आरोपी के कब्जे वाली उक्त पिकअप की तलाशी एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक नियमो का पालन करते हुए लेते पिकअप मे 16 बोरो मे कुल 288 किलोग्राम डोडाचूरा भरा होना पाया जो विधिवत जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल सिटी पुलिस अवैध डोडाचुरा कहां से लाया था और कहां देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ कर रही है।

Related Post