नीमच जिले के जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जाट ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस पर्व पर मासूम नौनिहालों को सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा। जाट ग्राम पंचायत के विकास के दावों की पोल खोलती तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। और जिम्मेदार सिर्फ जेसीबी चालक की गलती के कारण होना बता रहे हैं। हालांकि जैसे ही ग्रामीणों ने सरपंच का घेराव किया तो बाद में जेसीबी बुलाकर मिट्टी को हटाया गया।
दरअसल ग्राम पंचायत जाट के बस स्टैंड से लगाकर सदर बाजार से बड़ा मंदिर तक मुख्य मार्ग में गड्ढे हैं जिसके चलते जिम्मेदारों ने पहले तो ग्रामीणों की समस्या की ओर सुध नहीं ली लेकिन 15 अगस्त के 1 दिन पहले ही आनंद फानन में मुख्य बाजारों में लाल मिट्टी डलवा दी गई। जिसके चलते सुबह जैसे ही स्कूली छात्र-छात्रा अपने हाथों में झंडा लिए प्रभात फेरी के लिए निकले तो सदर बाजार में उन्हें कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ा और बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के प्रति फूट गया और उन्होंने सरपंच लालूराम भील का घेराव करते हुए खरी खोटी सुनाई। इसके बाद में ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने मौके पर जेसीबी बुलाकर लाल मिट्टी को हटाया गया लेकिन अब सवाल यह खड़ा होता है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने आखिर 15 अगस्त के 1 दिन पहले ही समस्या की तरफ क्यों ध्यान दिया, उससे पहले ध्यान देते तो शायद समस्या का सही समाधान होता और स्कूली बच्चों को प्रभात फेरी में परेशान नहीं होना पड़ता। खैर देखना यह है कि इस मामले में मामला जनपद सीईओ जावद तक पहुंचा है उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
इनका कहना
सदर बाजार में मुख्य मार्ग पर रास्ता खराब था तो जेसीबी वाले से काला किट डालने के लिए बोला गया था लेकिन उसने देर रात्रि में मिट्टी डाल दी जिसके चलते सुबह कीचड़ हो गया। और प्रभात फेरी निकाली तो बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अभी जेसीबी बुलाकर मिट्टी को हटाया गया है। - अर्जुन चौहान ग्राम पंचायत सचिव जाट ।
मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं दिखवाता हूं अगर किसी की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। - आकाश धुर्वे, सीईओ जनपद जावद ।