ताजासमाचार

मनासा क्षेत्र की 102 पंचायतों में 1677 किग्रा.सिंगल यूज प्‍लास्टिक संग्रहित, ग्रामीणों को मतदान करने की दिलाई शपथ 

मनासा - April 23, 2024, 6:14 pm Technology

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मनासा की सभी 102 ग्राम पंचायत में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर, स्वच्छता की शपथ दिलाई।       

कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्राम चपलाना में एसडीएम पवन बारिया एवं जनपद सीईओ अरविन्द डामोर की अध्यक्षता में नवीन मतदाताओ का सम्मान किया, मतदान की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता रैली निकालकर,  नारे लगवाए, वृद्ध मतदाताओ का सम्मान किया, दिव्यांग मतदाताओ ने 13 मई, 2024 को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने की अपील की। सभी 102 ग्राम पंचायतो में मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महि‍ला स्व-सहायता समूह की दीदीयों ने भी सहभागीता की ।     

पर्यावरण सरंक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद पंचायत मनासा क्षेत्र में नोडल अधिकारियों ने सभी 102 ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर सिंगल युज प्लास्टिक 1672 कि.ग्रा. एकत्रित कर मनासा, कुकडेश्वर, रामपुरा के ट्रेचिंग ग्राउन्ड में उपलब्‍ध करवाया गया। यह जानकारी जनपद सीईओ मनासा अरविन्द डामोर ने दी।

Related Post