ताजासमाचार

भूमाफिया सरकारी जमीनों को हड़पने में लगे, रतनगढ़ प्रशासन ने फेल किए मंसूबे, पढिए पूरी खबर

रतनगढ़ - March 23, 2024, 9:56 pm Technology

नीमच जिले के जावद अनुविभाग के रतनगढ़ क्षेत्र में भूमाफिया सरकारी जमीनों को हड़पने के लिए लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। रातों-रात शासकीय जमीन पर लगे हुए सरकारी अधिपत्य के बोर्ड को हटाकर खुद के निजी अधिपत्य के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। लेकिन रतनगढ़ प्रशासन के सख्त रवैया के चलते भुमाफियाओ के मंसूबे सफल नहीं हो पाए। 

ऐसा ही एक मामला इन दिनों रतनगढ़ क्षेत्र में चर्चा का विषय है जहां कटिपय भू-माफिया प्रवृत्ति के लोगों ने सरकारी भूमि को हड़प्पने के लिए रातों-रात शासकीय भूमि के बोर्ड को हटाकर पांच लोगों की व्यक्तिगत भूमि होने का बोर्ड तान दिया गया। जैसे ही इसकी जानकारी नगर में लगी तो दो दिन तक चर्चा का विषय रहा। रतनगढ़ नगर परिषद के संज्ञान में आते ही सीएमओ ने तुरंत टीम भिजवाकर मौके पर शासकीय भूमि के अधिपत्य का बोर्ड लगाया। 

ऐसे में सवाल या खड़ा होता है कि आखिर रतनगढ़ क्षेत्र में लगातार सरकारी जमीनों को हड़पने के लिए येन केन प्रकार से भुमाफियाओ का गिरोह सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। अब प्रशासन को इन लोगों पर सख्त लगाम कसने की जरूरत है। 

रतनगढ़ तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी से इस मामले में बात की तो उन्होंने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, अगर ऐसा कृत्य किया गया है तो मौके पर टीम को भेजकर प्रतिवेदन मंगवाया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Post