जनता को झूठ बोलना बंद करें मुख्यमंत्री, विधानसभा चुनाव आ गए तो आपकी झूठ की मशीन जोर-जोर से चलने लगी है। भादवा मां के दरबार मे मुख्यमंत्री जी आपने कहा की आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं है तो आपने प्रदेश में 3.85 लाख करोड़ का कर्ज क्यों ले रखा है। 24 हजार करोड़ का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज ले रहे है, झूठ की भी हद होती मुख्यमंत्री जी, आपने मां भादवा की नगरी में मां के सामने झूठ बोला है आपने कहा की कांग्रेस के शासन में पानी नहीं आया तो आपको बता दे की सिंचाई योजना में जिस डेम से पानी लाने के बात कर रहे हैं। वह चम्बल डेम कांग्रेस की देन है।
जब कांग्रेस ने चम्बल डेम एवं विद्युत सयंत्र स्थापित किया था तब भाजपा के लोगों ने कितना विरोध किया था नीमच मंदसौर की जनता आज भी भाजपा के लोगों के कहे शब्द को नहीं भूला पाई है। भाजपा ने अपने भाषण मे गाँव गाँव जाकर कहा था कांग्रेस डेम के पानी से करंट निकाल रही। किसान इस पानी से आप सिंचाई करेंगे तो उनकी फसल एवं जमीन खराब हो जायेगी ! आज उसी डेम से पानी लेकर सिंचाई की बात कर रहे !
नीमच बंगले बगीचे की समस्या पिछले तीन चुनावों से पूरा मंत्रिमंडल की बैठक नीमच मे कर निराकरण करने की बात करते रहे है पर आज भी आप मानते है पूंछ रह गई, मतलब अभी भी समस्या का उचित हल नहीं होना आप के कथनी और करनी को दर्शाता है।
रेल्वे ओवर ब्रिज के भूमि पूजन कर रहे लेकिन आश्चर्य एवं प्रदेश के लिए दुर्भाग्य की बात है की जिन पुलों का कोई टेंडर ही नहीं हुआ उनका भूमि पूजन करके जनता को गुमराह कर वोट लेने का काम करने की कोशिश कर रहे हैं। उक्त आरोप लगाते हुवे मप्र कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व नीमच प्रभारी नूरी खान ने कहा की जनता आपके झूठ को समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश एवं नीमच जिले की जनता आपको चुनाव में सबक सिखायेगी एवं कांग्रेस की सरकार बनायेगी ।