रामपुरा नगर के के समीपस्थ ग्राम बैसला में आज एक युवक की विद्युत तारों के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो एकाएक गांव में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बैसला निवासी विजय पिता श्यामलाल भोई उम्र 20 वर्ष गांव में ही बने गणेश जी के पंडाल में लगे विद्युत तारों के संपर्क में आने पर बुरी तरह झुलस गया एवं युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण जन एवं परिवार के लोग युवक को लेकर रामपुरा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम करवाया। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।