ताजासमाचार

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर पहुंचे कलेक्ट्रेट, मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - July 25, 2023, 8:51 pm Technology

नीमच कलेक्टर कार्यालय में जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटपुट कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की गई। 

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरो ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की संविदा महापंचायत सम्मेलन में घोषणा के अनुसार संविदा कर्मचारीयों को नियमित कर्मचारी के समान वेतन व अन्य सुविधा दी जा रही है। परन्तु हम आउटसोर्स कर्मचारी जिन्होंने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग म.प्र.शासन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन म.प्र.भोपाल के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य किया है, हमारे द्वारा कोरोना महामारी के दौरान राज्य शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सार्थक परिणाम दियें है व साथ ही नगरीय निकाय चुनाव 2022 व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भी कार्य किया है, किन्तु हमारा भविष्य अंधकार में है एवं पारिवारिक जिम्मेदारीयां हमारे ऊपर होने के कारण ऐसी परिस्थिति में जीवन निर्वाह कर पाना मुश्किल हैं। पूर्व से हमें सिग्मा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड भोपाल से अनुबंध के आधार पर नीमच जिले एवं म.प्र. के अन्य जिलों में विभागीय ऑनलाईन कार्य सम्पादन हेतु नियुक्त किये गये है।

आउटसोर्स कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि आउटसोर्स, अस्थाई एवं ठेका कर्मचारियों को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बुलाकर मांगों का निराकरण किया जाए। नौकरियों में आउटसोर्स कल्चर समाप्त कर कार्यरत कर्मचारियों का विभाग में संविलियन किया जाए। आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय बढ़ाकर 21 हजार रूपये प्रतिमाह किया जाए, जिससे बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके।

Related Post