नीमच जिले के रतनगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बोलेरो पिकअप वाहन में स्कीम के तहत ले जाए जा रहा 1 क्विंटल 20 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं फिलहाल आरोपी से अवैध डोडा चूरा कहां से लाया, कहां ले जा रहे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव को दिनांक 20.07.2023 को पुलिस थाना रतनगढ पर जरिये मुखबीर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर पुलिस थाना रतनगढ की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बोराकुडी फन्टा ग्राम मानपुरा पर पहुचकर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान बोराकुडी जंगल की ओर से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की एक सफेद रंग की बोलेरो पीकप क्रमांक आरजे 32 जीए 8873 की आती दिखाई दी। जिसे घेराबन्दी कर पकडा तथा पिकअप वाहन चालक से नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम उदयलाल पिता देवकरण सेन जाति नाई उम्र 28 साल निवासी ग्राम गेता पारोली थाना बडलियास जिला भीलवाडा (राजस्थान) का होना बताया गया।
उक्त पीकप वाहन की तलाशी लेते पिकअप वाहन के फर्श के नीचे बनी स्कीम में छीपाकर ले जाये जा रहे 6 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 120 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा छिलका भरा हुआ मिला। जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम सउनि कैलाश राठौड, आरक्षक संदीप जाट, आरक्षक मोहनप्रकाश, आरक्षक कृष्णा धाकड, आरक्षक हिमान्शु परमार, आरक्षक रामरतन मालव, आरक्षक भानूप्रतापसिंह भाटी, आरक्षक तेजकरण, आरक्षक राहुलसिंह शक्तावत, आरक्षक कारुलाल गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।